एचआईवी बाधित बच्चों को स्कूल से निकाला , दोषियों पर गिर सकती है गाज

HIV-infested children expelled from school, convicts may fall
एचआईवी बाधित बच्चों को स्कूल से निकाला , दोषियों पर गिर सकती है गाज
एचआईवी बाधित बच्चों को स्कूल से निकाला , दोषियों पर गिर सकती है गाज

डिजिटल डेस्क, बीड । सरकार एचआईवी पर जागरूकता  के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं लेकिन बीड में एचआईवी संक्रमित छात्रों को जिला परिषद स्कूल से निष्कासित करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत जिला अभिभावक मंत्री के पास दर्ज कराई गई है।उल्लेखनीय है कि

मामला पाली के जिला परिषद स्कूल का है। स्कूल से एचआईवी बाधित बच्चों को निकालने का मुद्दा गरमाने के बाद लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं एचआईवी बाधित बच्चों की देखभाल करने वाली  इनफंट इंडिया ने भी घटना का विरोध जताया है। बता दें कि इस संस्था में कई एचआईवी बाधित बच्चे हैं जिनका पालन पोषण होता है ।  संस्थान के अध्यक्ष दत्ता बारगजे ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।  जिला परिषद स्कूल के मुख्याध्यापक  ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया है।  

Created On :   4 Feb 2021 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story