- Home
- /
- नक्सलग्रस्त गड़चिरोली जिले का हितेश...
नक्सलग्रस्त गड़चिरोली जिले का हितेश बना पायलट
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली) । आदिवासी बहुल और अत्याधिक नक्सल प्रभावित गड़चिरोली जिले के एटापल्ली निवासी हितेश सोनटक्के ने जिले का नाम रोशन किया है। इंडियन एयर फोर्स की परीक्षा उत्तीर्ण कर हितेश जिले का पहला पायलट बन गया है। उसकी इस सफलता पर हितेश का सभी स्तरों से स्वागत भी किया जा रहा है। बता दें कि, मई 2022 में हितेश ने इंडियन एयर फोर्स में सीडीएस और एएफसीएटी की परीक्षा दी थी। जिसका नतीजा हाल ही में घोषित हुआ है। देश में चौथे तथा महाराष्ट्र राज्य में पहले स्थान पर हितेश ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब गड़चिरोली जिले समेत समूचे देशवासी हितेश को बतौर पायलट के रूप में पहचानेंगे। मई 2022 में हितेश ने सीडीएस और एएफसीएटी की परीक्षा दी। जिसका नतीजा हाल ही में घोषित हुआ है। यह परीक्षा भी उसने अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है। भारत सरकार ने उसकी नियुक्ति इंडियन एयर फोर्स में बतौर पायलट के रूप में की है। आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले से इंडियन एयर फोर्स में बतौर पायलट के रूप में नियुक्त होने वाला हितेश पहला युवक है।
Created On :   6 July 2022 12:40 PM IST