हिंगोली : एसआरपीएफ के 47 जवान कोरोना की चपेट में,52 संक्रमित

Hingoli: 47 SRPF jawans hit by corona, 52 infected
हिंगोली : एसआरपीएफ के 47 जवान कोरोना की चपेट में,52 संक्रमित
हिंगोली : एसआरपीएफ के 47 जवान कोरोना की चपेट में,52 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। हिंगोली जिले में कोरोना का संकट बेहद तेजी से गहराता जा रहा है, जिले में1 मई को एक ही दिन में 26  कोरोना के नये संक्रमित मरीज पाये गये, जिससे अब जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो चुकी है। जिला सरकारी अस्पताल की ओर से जारी प्रेसनोट के अनुसार शुक्रवार को एक ही दिन में मुंबई एवं मालेगांव में तैनाती से वापस लौटकर आये राज्य आरक्षित बल के 26 जवान और नांदेड़ में फंसे भक्तों को पंजाब छोड़ने गये एक वाहन चालक इस प्रकार कुल 26 मरीजों को कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है।

हिंगोली में अब तक एसआरपीएफ बल के कुल 42 जवानों को कोविड-19 का संक्रमण हो चुका है जिसमें से 33 जवान मालेगांव और 8 जवान मुंबई में तैनाती के लिये गये थे। कोविड-19 प्रभावित 40 जवान जिला सरकारी अस्पताल के आयसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं जबकि जालना एसआरपी के जवान को औरंगाबाद में उपचार के लिये ले जाया गया है। इस जवान के संपर्क में आये 2 बच्चे, एक महिला, सेनगांव में क्वारंटाइन सेंटर में एक बालक,  बार्शी से बसमत आये 1 व्यक्ति   इस प्रकार कुल 44 मरीजों को हिंगोली के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। आखाडा बालापुर निवासी निजी ट्रैवल्स में वाहन चालक जो सिख भाविकों को पंजाब छोड़ने गया था उसके लौटने के बाद वाहन चालक को नांदेड़ के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है। बसमत निवासी एक कोरोना संक्रमित मरीज के पूरी तरह से स्वस्थ हो जाने के बाद डिस्चार्ज दिया जा चुका है।

Created On :   2 May 2020 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story