- Home
- /
- तेज रफ्तार ट्रेक्टर पलटा, चार की...
तेज रफ्तार ट्रेक्टर पलटा, चार की मौत ,23 घायलों
डिजिटल डेस्क,मंडला/मवई। मंडला जिला मुख्यालय से 135 किलोमीटर दूर ग्राम मडफा से सोढ़ा सगाई करने के बाद वापस आ रहे ट्रेक्टर सवार दर्दनाक और वीभत्स हादसे के शिकार हो गये है। तेज रफ्तार ट्रेक्टर पलटने से चार लोगो की मौत हो गई । करीब 1 दर्जन गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसा सोमवार की देर शाम का है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मवई से मंडला रेफर किया गया है। लापरवाह ट्रेक्टर चालक फरार हो गया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिये गये ।
जानकारी के मुताबिक सोढा निवासी अशोक पिता छतर का विवाह मडफा में तय हुआ है । सगाई के लिए सोढ़ा से परिवार और गांव के लोग ट्रेक्टर, ट्राली में सवार होकर मडफ़ा गये थे। यहां सगाई के बाद ट्रेक्टर ट्राली से ही वापस सोढ़ा आ रहे थे। ट्रेक्टर ट्राली में 23 महिला पुरूष सवार थे। मडफ़ा के पास ही ट्रेक्टर तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित हो गया। हादसे में ट्राली पलट गई। ट्राली मेें सवार लोगो के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में चार लोगो की मौत हुई है। एक दर्जन गंभीर घायल हुये है । यहां नरबद पिता रवनू 50 वर्ष निवासी सोढ़ा, लालसिंह पिता धनुआ 52 वर्ष निवासी सोढ़ा की मौके पर मौत हो गई।इस हादसे की सूचना डायल 100 को दी गई। यहां से मवई पुलिस को सूचित किया गया। डायल 100 और 108 एम्बूलेंस और मवई पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए मवई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां लालसिंह पिता छोटेलाल और छोटू पिता फूकन को मृत घोषित कर दिया। घायलों को उपचार के लिए मवई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर हालात को देखते हुये मंडला रेफर कर दिया गया है।
इन्हें आई गंभीर चोट
हादसे में ट्रेक्टर ट्राली में सवार एक दर्जन लोगों को गंभीर चोट आई है जिसमें अम्बाबाई पति कवल निवासी धुवनी, पार्वती पति रामकथा सोढ़ा, सुभिया बाई निवासी सोढ़ा, वनहारिनबाई निवास सोढ़ा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुशीलाबाई पति बुधराम निवासी सोढ़ा, भगोरिन बाई पति जोधा निवासी सोढ़ा, रामवती पति शोभित, बैगिन बाई पति सोनसिंह निवासी सोढ़ा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्राली में सवार 23 लोग चोटिल है। शेष घायलों का उपचार मवई में चल रहा है।
Created On :   19 March 2019 2:26 PM IST