मानेगांव बायपास के पास पलटी बोरिंग मशीन, तीन की मौत

High speed boring machine reversed near Manegaon Bypass, 3 died
मानेगांव बायपास के पास पलटी बोरिंग मशीन, तीन की मौत
मानेगांव बायपास के पास पलटी बोरिंग मशीन, तीन की मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के मानेगांव बायपास के समीप रविवार सुबह तेज रफ्तार बोरिंग मशीन पलट गई। वाहन में सवार छह लोगों में से दो की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक घायल को अस्पताल लाया जा रहा था, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। टीआई अर्चना जाट ने बताया कि बोरिंग मशीन वाहन में सिवनी से केसिंग पाइप लेकर छिंदवाड़ा के गांगीवाड़ा लाए जा रहे थे। मानेगांव बायपास के समीप वाहन के सामने मवेशी आने की वजह से गाड़ी पलट गई। केसिंग पाइप में दबने की वजह से मजदूर सिंगरौली निवासी 15 वर्षीय संतलाल पिता जगवीर बैगा, 18 वर्षीय सुरेश पिता सुमेर बैगा की मौके पर मौत हो गई। वहीं 16 वर्षीय बसवति पिता विसराम बैगा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। वहीं घायलों में तमिलनाडू के रहने वाले चालक शरद कुमार, पिरमल पिता आरना, पी कदीर शामिल है। पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाले शव

केसिंग से भरे वाहन क्रमांक केए 06 C-9611 के नीचे दबे मजदूरों को निकालने में दो घंटे से अधिक समय लगा। टीआई ने बताया कि केसिंग पाइप के नीचे दबे मजदूरों को निकालने में दो घंटे का समय लगा। क्रेन की मदद से पाइप हटवाएं गए तब कहीं शवों को बाहर निकाले गए।

मृतकों में दो नाबालिग होने से मामला बना गंभीर

बोरिंग मशीन में दबने से हुई इन मौतों में दो मजदूरों के नाबालिग होने पर मामला और गंभीर हो गया है। नियमों की अवहेलना कर ठेकेदार नाबालिग से बोरिंग मशीन में मजदूरी करा रहा था। टीआई अर्चना जाट का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ट्रक मालिक और ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

Created On :   22 April 2018 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story