- Home
- /
- बच्चों को ले जा रहा तेज रफ्तार आटो...
बच्चों को ले जा रहा तेज रफ्तार आटो टकराया पिकअप से
डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्कूल के छात्रों को लाने ले जाने के साधनों पर हमेशा सवालिया निशान बना रहता है। जहां अब तक स्कूल बस और स्कूल वैन की विविध शिकायतें प्राप्त होती थी, लेकिन आॅटो में ठूंसकर स्कूली छात्रों को भरकर जिस तरह से सड़कों पर आॅटो चलाए जाते हैं, यह बड़ी मुसीबत बन सकता है। इसी तरह ओवरटेक करने के चक्कर में ऑटो पिकअप वाहन से जा टकराया। जिसके चलते आॅटो में सवार 8 से 9 छात्र बाल-बाल बचे। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर 1 बजे के दौरान आॅटो क्रमांक एमएच-27, बीडब्ल्यू-1137 में 8 से 9 स्कूल के छात्र बैठे हुए थे। आॅटो राजापेठ चौक से राजकमल की ओर जा रहा था। तभी उड़ान पुल के निचले रास्ते पर एक तरफ से पिकअप वाहन गुजर रहा था। उस वाहन को आेवरटेक करने के चक्कर में आॅटो चालक ने गति बढ़ाई, लेकिन एक तरफ पुलिया की दीवार और दूसरी तरफ पिकअप वाहन के बीच आॅटो बुरी तरह जा फंसा। दुर्घटना को देखते हुए आॅटो में सवार छात्र जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर तुरंत बाहर निकले। कुछ समय के लिए रास्ता जाम हो गया था। इसके पश्चात मामला पुलिस थाने की दहलीज पर पहंुचा, लेकिन दोनों चालक ने आपसी समझौता कर वहां से निकल पड़े, लेकिन आॅटो चालकों पर स्कूली छात्रों को लाने ले जाने के लिए किसी तरह की गाइड लाइन न होने से इस तरह की दुर्घटनाएं देखी जा सकती है।
Created On :   19 Oct 2022 1:26 PM IST