हाईकोर्ट पहुंचा अदार पूनावाला को धमकी का मामला

High court reaches Adar Poonawala case of intimidation
हाईकोर्ट पहुंचा अदार पूनावाला को धमकी का मामला
हाईकोर्ट पहुंचा अदार पूनावाला को धमकी का मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई । सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला व उनके परिवार को जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्देश देने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में यह भी मांग की गई है कि उन्हें धमकाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। यह याचिका पेशे से वकील दत्ता माने ने दायर की है।   

याचिका में माने कहा है श्री पूनावाला ने कोरोना के टीके को लेकर मुख्यमंत्री, अधिकारी व कई प्रभावशाली लोगों से धमकी मिलने की बात कहीं हैं। यह बेहद गंभीर मुद्दा है। इसलिए राज्य के पुलिस महानिदेशक व पुणे पुलिस आयुक्त को पूनावाला को जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्देश दिया जाए याचिका में माने ने कहा है कि जिन लोगों ने कोरोना से लड़ने के लिए कोविशिल्ड टीका बनाने वाले पूनावाला को धमकाया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया जाए। उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की है। लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर नहीं दर्ज की है। इस याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती हैं। 

Created On :   6 May 2021 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story