महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड

Herd of wild elephants entered Maharashtra-Chhattisgarh state border
 महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड
गड़चिरोली  महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड

डिजिटल डेस्क, धानोरा (गड़चिरोली) ।  ओड़िशा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने अब तक जिले में बड़े पैमाने पर नुकसान किया। अब हाथियों का यह झुंड घर वापसी की राह पर निकल पड़ा है। रविवार की रात हाथियों के झुंड ने महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित धानोरा तहसील के टिपागढ़ क्षेत्र में प्रवेश किया है।  शुक्रवार की रात से ही जंगली हाथियों का झुंड घर वापसी की राह पर निकल पड़ा है। कोरची तहसील के मालेवाड़ा वन परिक्षेत्र से हाथियों ने अपनी रवानगी शुरू की है। रविवार की रात हाथियों ने धानोरा तहसील के टिपागढ़ वनक्षेत्र के गांगसाय, हुरियालदंड, तलवारगढ़, येरमागढ़ क्षेत्र में प्रवेश किया है।   बता दें कि, पिछले वर्ष भी हाथियों के इसी झुंुड ने जिले के विभिन्न इलाकों मंे प्रवेश कर किसानों की फसलों समेत लोगों के मकानों को ध्वस्त कर दिया था। वनविभाग द्वारा किये गये  सर्वेक्षण के बाद नुकसानग्रस्त लोगों को प्रशासन की ओर से तकरीबन 23 लाख रुपए की वित्तीय मदद प्रदान की गयी थी। इस वर्ष अब तक नुकसान की मदद नहीं मिलने से संबंधित किसानों व नागरिकों में नाराजगी व्यक्त की जा रहीं है।

Created On :   1 Nov 2022 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story