नागपुर में 7 सितंबर से फिर शुरू हो सकती है भारी बारिश 

Heavy rain may start again in Nagpur from September 7
नागपुर में 7 सितंबर से फिर शुरू हो सकती है भारी बारिश 
मौसम नागपुर में 7 सितंबर से फिर शुरू हो सकती है भारी बारिश 

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में तीन दिन रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद धूप निकल आई है लेकिन 7 सितंबर से फिर बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।  जिले में पिछले दो दिन बारिश का अच्छा प्रभाव देखने को मिला है। बुधवार को जिले में सुबह से धूप निकली, जिससे उमस हो रही थी। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे पहले हल्की बारिश हुई। इसके एक घंटे बाद जमकर बादल गरजे, अंधेरा छा गया  और बारिश होने लगी। इससे मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

सुबह और शाम 90 प्रतिशत से अधिक आर्द्रता रही 
बुधवार को हुई बारिश से शाम तक मौसम में ठंडक घुली रही। बुधवार को जिले में अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम में नमी होने के कारण सुबह के समय आर्द्रता 97 प्रतिशत और शाम के समय 93 प्रतिशत दर्ज की गई। साथ ही दिन भर में 12.8 मिलीमीटर बारिश हुई।  मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद अगले 2-3 दिन बारिश के आसार नहीं है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का नया सिस्टम तैयार हो रहा है। इसके चलते 7 सितंबर से अगले कुछ दिनों तक लगातार भारी बारिश होने के आसार हैं। 

Created On :   2 Sept 2021 9:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story