मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Heavy rain forecast in Madhya Pradesh Heavy rain alert in Madhya Pradesh indian meteorological department latest news
मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। बीते रात से भोपाल में झमाझम बारिश हो रही है। अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है, जिसके देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक  प्रदेश के कई जिलों में हल्की बौछारे तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

बीते 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा पानी हरदा में गिरा, यहां 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई। सिवनी और होशंगाबाद में भी 3-3 इंच तक बारिश हो गई। भोपाल और इंदौर में 1 इंच पानी गिर गया। पहली बार ऐसा हुआ जब 52 में से 50 जिलों में पानी गिरा है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के लगभग अधिकांश इलाकों में हल्की से तेज बौछारें पड़ी हैं।

राज्य के उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, रीवा, सतना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, होशंगाबाद और बैतूल में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. तो वहीं भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश जारी रहेगी। वहीं, कटनी, विदिशा, रायसेन, सीहोर और हरदा में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बौछारें पड़ने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। जबकि सागर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर चंबल संभागों में कहीं-कहीं रिमझिम बारिश होने के आसार आसार हैं। 

बता दें कि होशंगाबाद के तवा बांध के 5 गेट 5-5 फिट खोले गए है, आज सुबह 5: 30 बजे बांध के जलस्तर को बढ़ता देख गेट खोले गए। जिसके बाद डैम से पानी छोड़ा जा रहा है।बांध का जलस्तर 1165.90 फीट पहुंच गया है. बता दें कि इस मौसम में पहली बार डैम के गेट खोले गए हैं। 

Created On :   15 Sept 2021 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story