आवक बढ़ने से सब्जियों के दाम में भारी गिरावट, ग्राहकों को मिली राहत

Heavy fall in prices of vegetables due to increase in arrivals, relief to customers
आवक बढ़ने से सब्जियों के दाम में भारी गिरावट, ग्राहकों को मिली राहत
गड़चिरोली आवक बढ़ने से सब्जियों के दाम में भारी गिरावट, ग्राहकों को मिली राहत

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। ठंड के साथ ही सब्जी बाजार में स्थानीय आवक के साथ बाहरी आवक बढ़ने से सब्जियों की कीमतों पर असर पड़ने लगा है। लगभग एक माह पूर्व 50 रुपए प्रति किलो से अधिक दाम में बिकने वाली सब्जियों की कीमत आधी हो गई है। बाजार में सब्जियाें के दाम में निरंतर गिरावट जारी है। फूलगोभी, मटर, टमाटर, मेथी  खासकर मौसमी सब्जियों के दाम भी अावक बढ़ने से कम हो गए हैं। सब्जियों के दाम आधे होने से नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। वहीं बाजार में सब्जियों की खपत बढ़ गई है। थोक व्यापारियों की मानें तो आगामी दिनों में सब्जियाें के दाम में गिरावट की संभावना है। हालांकि आलू व प्याज के दाम से कोई खास राहत नहीं मिली है। इन दिनों बाजार में फूलगोभी, मटर, टमाटर, मेथी की मांग अधिक है। बता दें कि, इसके पहले सब्जियों की कीमतें इतनी बढ़ गई थी कि, लोगों का बजट गड़बड़ा गया था। अब 100 रुपए में एक थैली सब्जी खरीद रहे हैं। बता दें कि, प्रति रविवार को गड़चिरोली जिला मुख्यालय में सप्ताहिक बाजार आयोजित होता है। बाजार में बाहरी आवक के साथ स्थानीय आवक भी होती है। ग्रामीण क्षेत्र में उत्पादित सब्जियां बिक्री के लिए यहां लाई जाती है। 
 

Created On :   19 Dec 2022 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story