- Home
- /
- अंतराल के बीच हो रही बारिश से डेढ़...
अंतराल के बीच हो रही बारिश से डेढ़ लाख हेक्टेयर फसल को भारी नुकसान

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। चालू मानसून के दौरान जिले में अब तक 161.6 मिमी बारिश हो चुकी है जो अपेक्षा अनुसार 182.1 मिमी यानी लगभग 98 प्रश है। इस तरह अब तक बारिश ठीक-ठाक हुई है, लेकिन बारिश में काफी अंतर (16-17 दिन) आने से चालू सत्र के लगभग डेढ़ लाख हेक्टेयर खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, पिछले दो दिनों जिले में 30 मिमी बारिश रिकार्ड किए जाने से किसानों के चेहरे पर पुन: रौनक लौटती दिख रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 12 दिनों तक रुक-रुक कर लगातार वर्षा होने की संभावना जताई है।
दुबारा बुआई की नौबत
पिछले जून माह से मानसून ने दस्तक दी थी। आरंभ में ही बारिश होने से किसानों ने पूरे विश्वास के साथ खरीफ फसलों की बुआई शुरू कर दी। फसल के लिए अनुमानित 6 लाख, 78 हजार हेक्टेयर में से लगभग ढाई लाख हेक्टेयर पर अब तक बुआई की जा चुकी है। लेकिन, 8 जून से 30 जून के दौरान लगभग 22 दिनों तक वर्षा रुक जाने से जिले के सभी तहसीलों में बोई गई लगभग डेढ़ लाख हेक्टेयर फसलों को इतना नुकसान पहुंचा है कि अब यहां पर किसानों को दुबारा बुआई की नौबत आ सकती है। प्रभावित फसलों में सोयाबीन, मक्का, कपास, ज्वारी, बाजरी, तुअर, मूंग और उड़द शामिल हैं।
मात्र चार से छह दिन पानी
कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार 8 जून से 30 जून के दौरान जिले की पांच तहसीलों- सिल्लोड़, सोयगांव, फुलंब्री, कन्नड़ और वैजापुर में कुल चार दिन मेघ बरसे। यहां पर खेत में खड़ी फसलें अधिक गर्मी के कारण 17 दिनों तक सूखती रहीं। इसी प्रकार उक्त कालावधि में औरंगाबाद, पैठण, खुलताबाद व गंगापुर तहसीलों में कुल 22 दिनों में छह दिन वर्षा हुई। अब जाकर बुधवार व गुरुवार को बारिश के पुन: दस्तक देने से अन्नदाताओं को राहत मिली है। संभाग में सर्वाधिक बारिश औरंगाबाद जिले में रिकार्ड की गई है। विशेष कि जालना व औरंगाबाद के छह प्रखंडों में अतिवृष्टि दर्ज की गई है।
औरंगाबाद में सर्वाधिक 30 मिमी वर्षा दर्ज
बुधवार व गुरुवार को औरंगाबाद जिला समेत समूचे संभाग में बारिश हुई। सर्वाधिक वर्षा औरंगाबाद जिले में 30 मिमी रिकार्ड की गई है। अन्य जिलों जैसे जालना में 13.9, उस्मानाबाद में 11.3, बीड़ में 8.3, हिंगोली में 6.6, लातूर में 5, नांदेड में 1.9 तथा परभणी में 0.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। पिछले दो दिनों में औरंगाबाद जिले की विभिन्न तहसीलों -सिल्लोड़ में 49.9, पैठण में 42, सोयगांव में 41, कन्नड़ में 34, खुलताबाद में 28, औरंगाबाद में 25, वैजापुर में 16 एवं फुलंब्री में 12 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।
6 प्रखंडों में अतिवृष्टि
बुधवार व गुरुवार को जिले की कुछ तहसीलों में अतिवृष्टि रिकार्ड की गई। इसमें औरंगाबाद तहसील के करमाड़ में 88 मिमी, पैठण तहसील के बाला नगर में 80.25 मिमी, कन्नड़ तहसील के दरेगांव में 73.75 मिमी और सिल्लोड़ में 76 मिमी अतिवृष्टि दर्ज की गई।
Created On :   10 July 2021 2:33 PM IST