परेशान कर रहे लू के थपेड़े, झुलसाने लगी गर्मी
डिजिटल डेस्क, अमरावती । गर्मी जोर पकड़ने लगी है। दिन में गर्मी की वजह से हवा गर्म लगने लगी इससे लू के थपेड़े लगने लगे हैं। अमरावती शहर के साथ ही जिले में झुलसा देने वाली गर्मी अहसास करवाने लगी है। मंगलवार 18 अप्रैल को दिन के साथ ही रात का पारा भी चढ़ गया और गर्मी अपना अहसास करवाते दिखाई दी। ध्यान देने वाली बात यह है कि अप्रैल में ही तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है ऐसे में मई और जून की गर्मी हालत बिगाड़ेगी ऐसा अनुमान जताया जा रहा है। मंगलवार को गर्म हवाओं की वजह से त्वचा झुलस गई।
बूंदाबांदी का अनुमान : मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को तेज हवा चल सकती है, साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। विशेष बात यह है कि 30 अप्रैल तक आसमान में बादलों का जमावड़ा भी रह सकता है। हालांकि तापमान स्थिर रहने की अनुमान जताया जा रहा है।
रात में भी बढ़ी गर्मी : दिन के साथ रात का तापमान भी मंगलवार को बढ़ता दिखाई दिया जिसकी वजह से रात में भी गर्मी परेशान करने लगी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़त होने की वजह से 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़त होने की वजह से 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
Created On :   19 April 2023 3:39 PM IST