दो दिन के नवजात को जमीन पर पटकने वाला बेरहम पिता गिरफ्तार

Heartless father arrested for throwing two-day-old newborn on the ground
दो दिन के नवजात को जमीन पर पटकने वाला बेरहम पिता गिरफ्तार
अमरावती दो दिन के नवजात को जमीन पर पटकने वाला बेरहम पिता गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नागपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी से मिलने आए व्यक्ति ने उसके चरित्र पर संदेह कर उसके साथ मारपीट करते हुए दो दिन के नवजात शिशु को उठाकर गुस्से में उसे फर्श पर पटक दिया। इस घटना में महिला और नवजात शिशु दोनों गंभीर रूप से घायल होकर नवजात शिशु जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। शनिवार रात घटित घटना को लेकर दर्ज शिकायत पर अजनी पुलिस ने अमरावती के ग्राम साावर्डी निवासी गिरीश महादेव गोंडाणे (32) के खिलाफ पत्नी और नवजात की हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर रविवार को उसे गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरावती तहसील के ग्राम सावर्डी निवासी आरोपी गिरीश महादेव गोंडाणे (32) का प्रेम विवाह जुलाई 2021 में जीवनकला मेश्राम की बेटी के साथ हुआ था। शादी के बाद से वह पत्नी के चरित्र पर संदेह करने लगा। इस बीच वह गर्भवती हो गई। गुरुवार को अमरावती के जिला महिला अस्पताल में प्रसूति के लिए भर्ती हुई थी, जहां उसकी हालत नाजुक होने से उसे नागपुर के मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया। जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। शनिवार, 30 दिसंबर की रात गिरीश ने मेडिकल अस्पताल में पहुंचकर पत्नी से विवाद शुरू किया। दौरान गुस्साए गिरीश ने पत्नी के साथ मारपीट कर दो दिन के अपने नवजात बेटे को उठाकर फर्श पर पटक दिया। जिसमंे नवजात शिशु के सिर पर गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही अजनी पुलिस की टीम ने तुरंत अस्पताल पहुंची। गंभीर रूप से घायल महिला का बयान लेकर आरोपी पति के खिलाफ भादंवि की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।  फिलहाल जख्मी महिला व नवजात शिशु का मेडिकल अस्पताल के वार्ड क्रमांक 50 में उपचार चल रहा हैं।
 

Created On :   3 Jan 2023 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story