सेवानिवृत्त वनपाल को दी गई भावभीनी विदाई 

Heartfelt farewell given to retired forester
सेवानिवृत्त वनपाल को दी गई भावभीनी विदाई 
पहाडीखेरा सेवानिवृत्त वनपाल को दी गई भावभीनी विदाई 

डिजिटल डेस्क,पहाडीखेरा नि.प्र.। पन्ना जिले उत्तर वनमण्डल में अंतर्गत देवेन्द्रनगर परिक्षेत्र के पहाडीखेरी वन चौकी में पदस्थ परिक्षेत्र सहायक वनपाल दद्दी प्रसाद यादव गत दिनांक ३१ मार्च को अपनी शासकीय सेवा अवधि की आयु पूर्ण कर अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। श्री यादव के सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में एक विदाई कार्यक्रम का आयोजन वन चौकी पहाडीखेरा में आयोजित किया गया। आयोजित विदाई कार्यक्रम में उपवनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण मरावी, वनपरिक्षेत्राधिकारी देवेन्द्रनगर शुभम तिवारी,सहित वन विभाग का स्टॉफ और गणमान्यजन उपस्थित थे। विदाई कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा श्री यादव का आत्मीय स्वागत किया गया तथा शाल एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया एवं स्मृति स्वरूप उपहार प्रदान किये गये। आयोजित विदाई कार्यक्रम में उपवनमण्डलाधिकारी श्री मरावी ने श्री यादव को मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी बताया गया तथा कहा कि वन एवं वन्यप्राणी की सुरक्षा में बेहतर योगदान रहा है। विभाग के अच्छे कर्मचारी के रूप में वह हम सबको हमेशा याद रहेगे।

सेवानिवृत्त में विदाई कार्यक्रम में भावुक हुए श्री यादव ने कहा कि उन्हे अपने कार्य के दौरान हमेशा वरिष्ठ अधिकारियों स्नेह पूर्वक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ ही सहयोगियों कर्मचारियों द्वारा किये जाने वाले कार्याे मेंं जो सहयोग प्रदान किया उसे वह नही भूल सकते उन्होने कहा कि दायित्वों के निर्वाहन में विभागीय कर्मचारियों के अलावा सहयोगी कर्मियों और ग्रामीण जनो से भी समय-समय पर सहयोग मिला। उसके लिए वह सभी के आभारी रहेगे। आयोजित कार्यक्रम में परिक्षेत्र सहायक के.पी. मिश्रा, मनोज सिंह बघेल, राजकुमार तिवारी, वन रक्षक बसंतलाल वर्मा, राकेश रजक, राजीव वर्मा, पवन, चंद्रिका प्रसाद तिवारी, विवेक चंद्रपुरिया, मनीष शर्मा, विवेक द्विवेंदी, संजीव मिश्रा, कमलेश त्रिपाठी, सुनील पटेल, नीरज गुप्ता, श्रीकान्त शर्मा सहित वनकर्मी विपिन विहारी गर्ग नीरज, झल्लू यादव सहित ग्रामीण जन बबलू यादव, देशराज यादव, संतूपाल एवं पत्रकार हरीशंकर पाण्डेय उपस्थित रहे। 

Created On :   5 April 2023 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story