वोट डालने जा रहे शख्स को दिल का दौरा, मौत

Heart attack, death of person going to vote
वोट डालने जा रहे शख्स को दिल का दौरा, मौत
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 वोट डालने जा रहे शख्स को दिल का दौरा, मौत

डिजिटल डेस्क, देहरादून। नरेंद्रनगर टिहरी में लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी निभाने जा रहे एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कुमाली गांव निवासी वीर सिंह तोपवाल (67) मतदान करने के लिए चौंपा मतदान केंद्र जा रहा थे। वीर सिंह चौंपा मतदान केंद्र की सीढ़ी पर ही पहुंचे थे, कि उसके सीने में दर्द उठने लगा। साथ चल रहे परिजनों ने उन्हें कुछ देर वहीं सीढ़ी पर बैठाकर रखा, लेकिन उनका दर्द बढ़ता गया।

सूचना पर 108 सेवा मौके पर पहुंची और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया, लेकिन श्रीदेव सुमन चिकित्सालय पहुंचने पर डा. शिवानी रमोला ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वीर सिंह का पहले से उपचार चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक था।

(आईएएनएस)

Created On :   14 Feb 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story