लॉयड्स मेटल्स के प्रदूषण को लेकर लोकायुक्त के समक्ष सुनवाई

Hearing before Lokayukta regarding pollution of Lloyds Metals
लॉयड्स मेटल्स के प्रदूषण को लेकर लोकायुक्त के समक्ष सुनवाई
चंद्रपुर लॉयड्स मेटल्स के प्रदूषण को लेकर लोकायुक्त के समक्ष सुनवाई

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस (चंद्रपुर)। घुग्घुस की लॉयड्स मेटल्स कंपनी से होनेवाले प्रदूषण के मामले को लेकर 11 मई को दोपहर साढ़े 3 बजे लोक आयुक्त के सामने ऑनलाइन सुनवाई होगी। बता दंे कि, पिछले माह 7 अप्रैल को सुबह साढ़े 11 बजे लोक आयुक्त के सामने ऑनलाइन सुनवाई हुई थी, किंतु ठोस निर्णय पर नहीं पहंुची थी। लोकायुक्त ने विषय को विस्तार से समझने के लिए आगे का समय दिया था। इसके बाद बुधवार को सुनवाई आयोजित की है। 

ज्ञात हो कि घुग्घुस की लॉयड मेटल कंपनी के कारखाने के प्रदूषण का विरोध कंपनी के शुरू होने के कुछ समय बाद से ही होने लगा। प्रदूषण के कारण लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। डेढ़ सौ करोड़ रुपए उनके इलाज के लिए देने की मांग व कंपनी 760 करोड़ रुपए के निवेश से प्लांट का विस्तारीकरण रोकने की मांग विनेश कलवल ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से 27 जुलाई 2021 को की थी।  इसकी प्रतिलिपि लोकायुक्त एवं उपलोकायुक्त समेत अलग-अलग विभाग ऐसे करीब 17 लोगों को भी भेजी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार लॉयड्स प्रदूषण के कारण पर्यावरण व जनस्वास्थ्य का जो नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा मिलना चाहिए। कंपनी का विस्तारीकरण रोकना चाहिए। 
 

Created On :   11 May 2022 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story