विश्व मच्छर दिवस 20 अगस्त को मलेरिया से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग की अपील!

Health Departments appeal to prevent malaria on 20th August World Mosquito Day!
विश्व मच्छर दिवस 20 अगस्त को मलेरिया से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग की अपील!
स्वास्थ्य विभाग की अपील! विश्व मच्छर दिवस 20 अगस्त को मलेरिया से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग की अपील!

डिजिटल डेस्क | सागर विगत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाना है। उक्त के दृष्टिगत मलेरिया एवं अन्य मच्छर जन्य, वाहक जनित रोग के नियंत्रण के लिए जन समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपील की गई है कि आपकी सहभागिता से मच्छर जन्य परिस्थितियों को समाप्त करने की व्यवस्था की जावे। जिससे वाहक जनित बीमारियों से बचाव एवं नियंत्रण किया जा सके।

विश्व मलेरिया दिवस 20 अगस्त को मनाया जाएगा। जिसमें मच्छर के उत्पत्ति स्थल, जैसे गमले, कूलर, टायर, डिस्पोजल, पुराने मटके . सिमेंट की हौदिया, आदि में कई दिनों से जमा पानी को खाली किया जाकर साफ स्वच्छ किया जावे।

यह प्रक्रिया प्रति सप्ताह जारी रखी जावे। ताकि मच्छर के जीवन चक्र, को समाप्त किया जा सके एवं मच्छर से होने वाली बीमारियों से स्वयं एवं अपने पड़ोस को बचाया जा सके। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, फुल बांह के कपड़े पहनें एवं मच्छर से बचाव के अन्य उपाय जैसे नीम की पत्ती का धुंआ करें ताकि बाद में होने वाली तकलीफ से बचा जा सके।

Created On :   19 Aug 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story