अपने 2 बच्चों को पिलाया जहर, आरोपी पिता फरार

He gave poison to his 2 children, the accused father absconded
अपने 2 बच्चों को पिलाया जहर, आरोपी पिता फरार
पत्नी के अलग रहने से गुस्साए पति ने अपने 2 बच्चों को पिलाया जहर, आरोपी पिता फरार

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। यवतमाल ग्रामीण थाना अंतर्गत बोथहेटी गांव में एक पिता ने ही अपने दो बच्चों को जहर खिलाकर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने  आरोपी धर्मराज प्रल्हाद शिंदे (35) के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्नी  साथ नहीं रहती इस बात से गुस्साए धर्मराज  शिंदे ने   बेटा आर्यन (6) और  आरूष (4) काे जहर पिला दिया।  आरोपी की पत्नी दुर्गा  शिंदे (30) की शिकायत के अनुसार आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया हैै।  

Created On :   3 Dec 2021 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story