- Home
- /
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री खट्टर, मुलाकात के बाद बोले- किसान आंदोलन पर बात हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज (गुरुवार) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुलाकात की है। मुलाकात के बाद मनोहर लाल खट्टर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, प्रधानमंत्री जी को मैंने उनके जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व संध्या बधाई दी। काफी समय से प्रधानमंत्री जी से मिलना नहीं हुआ था। परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, मेरा पानी-मेरी विरासत आदि विषयों पर बातचीत की।
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के बाद मीडिया बंधुओं से रूबरू हुआ।https://t.co/swLDxMZWuX pic.twitter.com/txyv538fWJ
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 16, 2021
CM खट्टर ने कहा, मैंने उन्हें हरियाणा आने का निमंत्रण दिया है। हमारे रेलवे ऑरबिटल कॉरिडोर जो पेएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे) के साथ-साथ बनने वाला है। उसके शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है। वे शिलान्यास करने के लिए आएंगे तो हमारे लिए सौभाग्य का विषय होगा।किसान आंदोलन की स्थिति के बारे में उन्होंने पूछा है। मैंने उन्हें करनाल की घटना की जानकारी भी दी। सुप्रीम कोर्ट ने जो रास्ता खोलने के लिए हमें निर्देश दिए हैं उसपर भी चर्चा हुई है।
बता दें कि बुधवार को ही किसान आंदोलनों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक की जानकारी देते हुए राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कुंडली-सिंघू बॉर्डर पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 44 से नाकाबंदी हटाने के लिए किसानों से वार्ता की खातिर एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। किसान यहां केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे हैं। विज ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
Created On :   16 Sept 2021 8:38 PM IST