- Home
- /
- नहीं सुधारा हैंडपंप और हेल्पलाइन...
नहीं सुधारा हैंडपंप और हेल्पलाइन को भेज दी गलत जानकारी
डिजिटल डेस्क रीवा। जिले के गंगेव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कठेरी में स्थित शासकीय विद्यालय में विगत एक माह से हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं इसकी शिकायत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व हेल्पलाइन में की गई, लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने हैंडपंप को बनवाने के बजाय हेल्पलाइन में झूठी जानकारी दे दी कि हैंडपंप बनाया जा चुका है। वर्तमान स्थिति अभी जस की तस है बताया गया है कि विद्यालय परिसर के अंदर आंगनवाड़ी केंद्र, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय व हाई स्कूल संचालित होती हैं, जिसमें लगभग 400 से ज्यादा छात्र अध्ययनरत हैं । एक माह से हैंडपंप खराब होने के कारण मध्यान्ह भोजन बनाने में भारी दिक्कत हो रही है। बताया गया है कि विद्यालय से 1 किलोमीटर दूरी से पानी लाना पड़ता है वह बच्चों को भी स्कूल परिसर से बाहर जाना पड़ रहा है लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हैंडपंप सुधारने की वजाय वरिष्ठ कार्यालय को झूठी जानकारी देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
हेल्पलाइन में क्रमांक 5440355 शिकायत 2 फरवरी को शिकायत की गई थी कि 15 दिवस पूर्व से हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है लेकिन लेकिन सुधार नहीं किया जा रहा है 23 फरवरी को जब हेल्पलाइन से शिकायतकर्ता को यह जानकारी दी गई कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैकेनिक प्रभाकर गौतम ने हैंडपंप सुधार दिया है तो शिकायतकर्ता हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने हेल्पलाइन के अधिकारी को बताया कि अभी कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है और ना ही प्रभाकर गौतम हैंडपंप सुधारने पहुंचे हैं अभी भी हैंड पंप की पाइप पर निकाली हुई रखी हैं और बार-बार फोन करने के बाद भी श्री गौतम आजकल कहकर समय लेते हैं और कहते हैं कि कल बना देंगे कल बना देंगे लेकिन वह विद्यालय में हैंड पंप बनाने नहीं आते हैं। आखिर क्या कारण है कि हैंड पंप बनाने की वजह हैंडपंप मैकेनिक प्रभाकर गौतम विभाग को झूठी जानकारी दे रहे हैं क्या वह अपने कार्यों का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं विभाग को अब तत्काल हैंडपंप मैकेनिक प्रभाकर गौतम के ऊपर कार्यवाही कर उन्हें निलंबित करें और वहां पर दूसरे हैंडपंप मैकेनिक की पदस्थापना की जाए ताकि बंद पड़े हैंडपंप का सुधार कार्य हो सके ।
Created On :   24 Feb 2018 1:39 PM IST