- Home
- /
- पुलिस को सौंपे आठ भरमार राइफल व एक...
पुलिस को सौंपे आठ भरमार राइफल व एक बैरेल
डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह के चौथे दिन अहेरी उपविभाग के गट्टेपल्ली, रापल्ले, येरमनार, येरमनार टोला, चंद्रा और कुड़केली गांव के नागरिकों ने स्वयं होकर उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय पहुंचकर 8 भरमार राइफल समेत 1 बैरेल पुलिस को सौंपे। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने नक्सलियों के सप्ताह के मद्देनजर जिलेभर में अलर्ट घोषित किया था। एसपी की अपील के बाद ही लोगों ने स्वयं होकर अपने हथियार पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की है। बता दें कि, गड़चिरोली जिले में प्रचूर मात्रा में जंगल उपलब्ध है। सुदूर इलाकों के नागरिक अपने गुजर-बसर के लिए कृषि कार्य के साथ शिकार भी करते हंै। लोगों के पास आज भी पुश्तैनी हथियार मौजूद हंै, जिसमें भरमार राइफल के साथ बैरेल और अन्य हथियारों का समावेश है। दुर्गम क्षेत्र में नक्सली इसी मौके का लाभ उठाकर लोगों को विभिन्न प्रकार के लालच दिखाकर उन्हें नक्सली दलम में शामिल भी कर लेते हैं। इस बीच 2 दिसंबर से शुरू नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह के दौरान पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने जिलेभर में अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षाबलों को चौकन्ना रहने की सूचना जारी की थी। इस बीच सोमवार को अहेरी उपविभाग के गांवों के लोगों ने स्वयं होकर अहेरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख और एसडीपीओ अमोल ठाकुर के समक्ष अपने हथियार पुलिस को सौंप दिए। हथियार साथ में रखने वाले लोगों को हथियार लौटाने के लिए उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल ठाकुर के मार्गदर्शन में पेरमिली उपपुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी धवल देशमुख, पुलिस उपनिरीक्षक सोनवणे, अजिंक्य जाधव, केशव गुरनुले, राहुल खारडे, ब्रिजेश सिडाम, राकेश उरवेते, पंकज दंडिकवार, सूरज करपेत आदि पुलिस जवानों ने विशेष प्रयास किया। अपने हथियार सौंपने वाले नागरिकों का एसडीपीओ अमोल ठाकुर के हाथों सत्कार भी किया गया।
Created On :   6 Dec 2022 2:33 PM IST