किसानों के ऊपर आफत बनकर टूट रही ओलावृष्टि व बारिश
डिजिटल डेस्क,मोहन्द्रा नि.प्र.। बीते तीन-चार दिनों से सूरज की लुकाछिपी और छुटपुट बूंदाबांदी के बाद रविवार को जमकर बारिश हुई। दोपहर से शुरू हुई बारिश देर रात बाद बंद हुई। बारिश का यह पानी किसानों की फसलों पर आफत बनकर टूटा है। चने की फसल कटकर गहाई के लिए खेतों में पड़ी है। कहीं-कहीं गेहूं कटना शुरू हो गया है कहीं कटने की कगार पर है। अंतिम समय में हुई इस बारिश ने किसानों के सपने चकनाचूर कर दिए हैं। अच्छी बारिश व उपयुक्त मौसम के कारण इस बार गेंहू और चने की इलाके में अच्छी खासी पैदावार होने की संभावना थी। अपने खेत में गेहूं की हालत दिखाते हुए किसान पिट्टू आदिवासी ने बताया गेहूं की कटाई चल रही है पूरे खेत में गेहूं के ढेर लगे हैं। कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके पास कटी रखी फसल को बचाने के लिए तिरपाल खरीदने के लिए भी रूपए नहीं हैं।
Created On :   21 March 2023 11:31 AM IST