- Home
- /
- सांगली की जत तहसील में तेज बारिश के...
सांगली की जत तहसील में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, फसल का नुकसान
By - Bhaskar Hindi |26 Oct 2018 6:20 PM IST
सांगली की जत तहसील में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, फसल का नुकसान
डिजिटल डेस्क, पुणे। सांगली की जत तहसील में गुरूवार की शाम ओलों सहित तूफानी बारिश हुई। जिसमें खेती का काफी नुकसान हुआ। राजस्व विभाग द्वारा इस नुकसान का पंचनामा करने का आदेश गांव के पटवारी दिया है। गुरूवार शाम चार बजे से जत तहसील के कई हिस्सों में बिजली की कड़कड़ाहट सहित जोरदार बारिश शुरू हुई। कुछ लोगों के घर की छत उखड़ गई। पेड़ गिर गए। जत से करीबन पांच किलोमीटर दूरी पर घाटगेवाड़ी तथा रामपुर गांव के उत्तर हिस्से में शाम को अचानक ओले गिरे। ओलों के कारण खेती का नुकसान हुअा है। राजस्व विभाग ने गांव के पटवारी को नुकसान का पंचनामा करने के आदेश दिए है। ओलों के कारण नुकसान हुई खेती का तत्काल पंचनामा कर किसानों को आर्थिक मदद करें ऐसी मांग स्वाभिमानी किसान संगठन के तहसील अध्यक्ष रमेश माली ने की है।
Created On :   26 Oct 2018 9:59 PM IST
Next Story