जश्न मानने गये थे, चिखलदरा की झील में डूबने से दो युवकों मौत
डिजिटल डेस्क,परतवाडा (अमरावती)। चिखलदरा में थर्टी फर्स्ट की खुशियां गम में बदल गई। यहां झील में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। हर साल पुराने वर्ष को अलविदा एवं नये साल का जश्न मनाने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं। थर्टी फर्स्ट मनाने आए तीन युवकों को झील के पानी का थाह नहीं मिलने से दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार परतवाड़ा के पेंशनपुरा निवासी मोहित घोर, मौसेरे भाई नागपुर निवासी कृष्णा पोटेकर व जीतू घोर 31 दिसंबर को थर्टी फर्स्ट की पार्टी मनाने के लिए परतवाड़ा से 30 किमी दूर चिखलदरा के समीप बिहाली गांव के करीब पहाड़ी झील के पास गए।
तीनों ने वहां पर झरने के पास खाना खाया और नहाने के लिए झील में उतर गए। तीनों को झील की गहराई का अनुमान नहीं था। झील से जीतू घोर किसी तरह बाहर निकल आया लेकिन मोहित (22) व कृष्णा (18) झील में डूबने लगे। दोनों को जीतू ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह काफी जद्दोजहद के बाद भी उन्हें बचा नहीं सका। दोनों की झील में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर चिखलदरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों के शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला। उसे पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर उपजिला अस्पताल में भिजवाया। घटना से नववर्ष की पूर्व संध्या खुशियों की बजाय गम में बदल गई।
Created On :   2 Jan 2023 4:15 PM IST