- Home
- /
- चंद्रपुर के लालपेठ ओपनकास्ट में...
चंद्रपुर के लालपेठ ओपनकास्ट में अचानक फट पड़ा बारूद
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र में आनेवाली लालपेठ ओपनकास्ट खदान प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है। ब्लास्टिंग के बाद बचे बारूद को उत्खनन के दौरान मशीन का बकेट लगने के चलते विस्फोट हो गया। इस घटना से ऑपरेटर बाल-बाल बच गया, लेकिन मशीन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी सूत्रों से मिली है। इस घटना को छुपाने के लिए लालपेठ खान प्रबंधन ने पुरजोर कोशिश की। स्थिति यह है कि, चंद्रपुर के मुख्य महाप्रबंधक को भी इसकी जानकारी नहीं है।
जानकारी के अनुसार 30 अगस्त की रात्रि पाली के दौरान मशीन ऑपरेटर उत्खनन का कार्य कर रहा था। इस दौरान मशीन का बकेट ब्लास्टिंग के बाद बचे हुए बारूद को लगने से जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे मशीन क्षतिग्रस्त हो गई और बाल-बाल बचे ऑपरेटर को क्षेत्रीय चिकित्सालय में ले जाने की जानकारी है। वहीं मशीन के पास चल रहे एक डम्पर को नुकसान पहुंचा, जिसे वर्कशॉप में खड़ा किए जाने की खबर सूत्रों ने दी। कुछ कामगारों से बातचीत करने पर उन्होंने दबी आवाज में घटना होने की पुष्टि की है। बताया जाता है कि, कोयला निकालने से पहले खदान की संबंधित टीम द्वारा जगह-जगह होल करके उसमें बारूद भरकर ब्लास्ट किया जाता है। ब्लास्टिंग होने के बाद संबंधित होल में ब्लास्ट हुआ है या नहीं? ब्लास्टिंग के बाद बारूद बचा तो नहीं है? इसकी संपूर्ण जांच पड़ताल करने के बाद स्थिति क्लियर होने पर उत्खनन के लिए मशीनें जाती हैं परंतु उस दिन बारूद रह गया और उसी बारूद पर मशीन का बकेट लगने से ब्लास्टिंग होने की जानकारी है।
एक ही दिन में घटी दो घटनाएं : इस घटना के कुछ घंटे बाद ही खदान के गड्ढे में जमा पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि, प्रतिबंधित क्षेत्र में युवक अंदर पहुंचा कैसे। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Created On :   2 Sept 2022 1:01 PM IST