- Home
- /
- गुजरात : तालाब में नहाने गए पांच...
गुजरात : तालाब में नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से हुई मौत
- गुजरात : तालाब में नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से हुई मौत
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के मेथन गांव के पास बुधवार को चार लड़कियों समेत पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। शव की पहचान प्रियंका परसिंगभाई (5), डिंकी पारसिंहभाई (7), अलकेश परसिंगभाई (10), लक्ष्मी प्रतापभाई (9) और संजला प्रतापभाई (7) के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक बच्चे मेथन और सरवां गांव के बीच स्थित तालाब में नहाने गए थे।
मरने वालों में सभी की उम्र पांच से 10 साल के बीच है, जो इलाके में काम करने वाले खेतिहर मजदूरों के बच्चे थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी तो बाद में दमकलकर्मियों और गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि हाल ही में इस क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण तालाब में पानी भर गया था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   3 Aug 2022 8:30 PM IST