एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे खराब

Greater Noidas air worst in NCR
एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे खराब
उत्तर प्रदेश एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे खराब

डिजिटल डेस्क, नोएडा। प्रदूषण विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई सोमवार को 382 के स्तर पर पहुंच गया था। आज ग्रेटर नोएडा में स्थिति बद से बदतर हो गई। एक्यूआई 414 के पार पहुंच गया है। नॉलेज पार्क 5 में एक्यूआई 430 पहुंच गया है।

दिल्ली एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे ज्यादा खराब पाई गई। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कहीं फिर से ग्रेप 4 के नियमों को लागू ना करना पड़ जाए। सोमवार को प्रदूषण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 382 के स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह से दिल्ली और नोएडा का एक्यूआई 333 और 330 रहा। आज दिल्ली में 356, गाजियाबाद में 333 एक्यूआई मापा गया है। प्रदूषण विभाग के जानकारों के मुताबिक जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे-वैसे प्रदूषण की समस्या भी बढ़ती जाएगी।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Nov 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story