- Home
- /
- बांस कटाई से समृद्ध हो रही...
बांस कटाई से समृद्ध हो रही ग्रामसभा, मिल रहा रोजगार
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। उद्योग विरहित गड़चिरोली जिले में अब बांस कटाई मजदूरों के लिए वरदान साबित होने लगी है। इस कार्य में ग्रामसभाओं ने भी अपना सहयोग देने के कारण मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ गांव का विकास भी अब होने लगा है। तहसील की भीमनपायली और लेंढारी ग्रामसभा ने इस वर्ष बांस कटाई का कार्य कर इसके माध्यम से मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया है।
तहसील के चिरचाड़ी और जांभुलखेड़ा ग्रापं के तहत आने वाली भीमनपायली व लेंढरी ग्रामसभा को वनविभाग की ओर से सीएफआर और पेसा के तहत वन हक पट्टे प्राप्त हुए हैं। इन ग्रामसभा के पास बांस कटाई के लिए कुल तीन कक्ष हैं। इसमें कक्ष क्रमांक 193, 194 और 195 होकर इनमें से कक्ष क्रमांक 193 में बांस कटाई का कार्य पूर्ण किया गया है। इस बांस कटाई में ग्रामसभा के तहत अाने वाले गांवों के मजदूरों को बांस के प्रति बंडल के ऐवज में 110 रुपए प्रदान किए गए। इस बांस की बिक्री नागपुर में की जाएगी। प्राप्त राजस्व से ग्रामसभा मजदूरों को मेहनताना प्रदान करने के बाद शेष निधि से गांव का विकास करेगी। इस कार्य के लिए ग्रामसभा अध्यक्ष बाबूराव कुलसंगे, सचिव दिनेश पुराम, सदस्य चैतराम पोरेटी, नरेंद्र मातोरे, दिवाकर सरदारे, शामसुंदर उईके, आनंदराव पुराम, संदीप पुराम, पुष्पा बोगा, शोभा पुराम, सुनित टेंभूर्णे, सबिना पाेरेटी आदि सदस्यों की एक समिति भी बनायी है। खरीफ सत्र में खेत से धान की फसल निकालने के बाद किसान और मजदूरों के पास किसी तरह का रोजगार नहीं होता। अब बांस कटाई के माध्यम से रोजगार उलपब्ध होने से मजदूरों में हर्ष का माहौल निर्माण हुआ है।
Created On :   14 March 2022 4:25 PM IST