छुट्‌टी के दिन भी शुरू रहेंगे स्नातक मतदाता पंजीयन केंद्र 

Graduate voter registration centers will start even on holidays
छुट्‌टी के दिन भी शुरू रहेंगे स्नातक मतदाता पंजीयन केंद्र 
अमरावती छुट्‌टी के दिन भी शुरू रहेंगे स्नातक मतदाता पंजीयन केंद्र 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्नातक मतदाता निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव 2023 के लिए नई मतदाता सूची तैयार करने का अभियान 1 अक्टूबर से 7 नवंबर तक शुरू किया गया है। इस अवधि में स्नातक मतदाता पंजीयन के लिए  नमूना 18 (फार्म 18) स्वीकारे जा रहे हैं। मतदाताओं को पंजीयन की सुविधा हेतु शनिवार 5 और रविवार 6 नवंबर को भी पंजीयन केंद्र शुरू रहने की जानकारी जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दी है। जिले के अधिकाधिक स्नातक मतदाताओं को पंजीयन के लिए जिले में केंद्र शुरू किए गए हैं। मतदाता पंजीयन की प्रक्रिया 5 नवंबर को व 6 नवंबर को रविवार यह अवकाश के दिन आ रहे हंै। इसके बावजूद सभी केंद्र शुरू रहेंगे और मतदाता पंजीयन आवेदन (फार्म 18) स्वीकारे जाएंगे। इस सुविधा का सभी नागरिकों ने लाभ लेने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है।
 

Created On :   4 Nov 2022 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story