- Home
- /
- तीन माह में 58, 406 लोगों तक पहुंची...
तीन माह में 58, 406 लोगों तक पहुंची सरकार की कल्याणकारी योजनाएं
डिजिटल डेस्क. गड़चिरोली। नक्सली आंदोलन की जड़ों को कमजोर करने के साथ-साथ अब जिला पुलिस विभाग सुदूर इलाकों के आदिवासियों तक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने का कार्य भी कर रही है। इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल की संकल्पना से जिले में पुलिस दादालोरा खिड़की याेजना आरंभ की गयी है। पिछले तीन महिनों की अवधि में विभाग ने योजना के तहत कुल 58 हजार 406 लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया। पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे इस उल्लेखनीय कार्य के चलते ही अब ग्रामीण भी नक्सलियों का सीधे रूप से विरोध करने लगे है। इसी का नतीजा यह हैं कि, जिले में नक्सलवाद अब कमजोर पड़ने लगा है।
गड़चिरोली जिला पूरी तरह आदिवासी बहुल होकर अधिकांश गांवों तक पहुंचने के लिए पक्की सड़कों का निर्माण अब तक नहीं किया गया है। नक्सल खोज मुहिम के दौरान सी-60 कमांडोस ऐसे गांवों में आसानी से पहुंच सकते है। जवानों ने कई गांवों में जाकर वहां की समस्याओं से विभाग के आला-अधिकारियों को अवगत कराया। समस्याएं जानकर इनका निवारण करने का निश्चय पुलिस अधीक्षक गोयल ने किया। उन्हीं की संकल्पना से पुलिस दादालोरा खिड़की योजना आरंभ की गयी। योजना के तहत जनवरी से मार्च 2022 की कालावधि में प्रोजेक्ट प्रगति अंतर्गत 1 हजार 521 ग्रामीणों को जाति प्रमाणपत्र बांटे गये। प्रोजेक्ट विकास के तहत 16 हजार 13 लोगों को बालसंगोपन योजना, संजय गांधी निराधार योजना, श्रावणबाल योजना, अटल दिव्यांग योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ प्रदान किया गया। जिले के 3 हजार 947 किसानों व सुशिक्षित बेरोजगारों का राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता शुरू करवाया गया। वहीं 34 हजार 36 लोगों को आधार कार्ड, आयुष्यमान भारत कार्ड, पैन कार्ड, क्यू-आर कोड कार्ड, जॉब कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस का वितरण किया गया।
12 किसानों को गोपिनाथ मुंडे किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिया गया। जबकि जिले के सुशिक्षित 808 युवाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार, वोकेशनल ट्रेनिंग और पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण भी दिया गया। 820 किसानों को प्राजेक्ट कृषि समृध्दि के तहत मुफ्त कृषि बीज, मत्स्य बीज, विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण किया गया। प्रोजेक्ट शक्ति के तहत 131 दिव्यांगों को ट्राईसिकल, बेरोजगार युवतियों काे सिलाई मशीन और अन्य साहित्यों का िवतरण किया गया। वहीं ऑपरेशन रोशनी अंतर्गत 1 हजार 118 लोगों के जीवन में नयी सुबह लाने का कार्य भी पुलिस विभाग ने किया है। कुल मिलाकर पिछले तीन माह में जिले के 58 हजार 406 लोगांे तक सरकारी की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचायी गयी। पिछले मार्च माह मंे उक्त सभी उपक्रमांे के तहत 29 हजार 772 लोगों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किये गये। लोगों तक यह योजनाएं पहुंचाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) समीर शेख, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सोमय मुंडे, अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक अनुज तारे के नेतृत्व में सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और जवानों ने परिश्रम किया।
Created On :   6 April 2022 3:40 PM IST