बुजुर्गों, विकलांगों और छात्रों को सरकार की सौगात

Governments gift to the elderly, disabled and students
बुजुर्गों, विकलांगों और छात्रों को सरकार की सौगात
मुंबई मेट्रो में यात्रा करने पर मिलेगी 25 प्रतिशत की छूट बुजुर्गों, विकलांगों और छात्रों को सरकार की सौगात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई मेट्रो से यात्रा करने पर अब वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग और छात्रों को 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि 1 मई (महाराष्ट्र दिवस) से मुंबई 1 नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल करने वाले इस श्रेणी के हजारों यात्री इसका फायदा उठा सकेंगे। इन सभी यात्रियों को यह छूट मुंबई-1 पास पर 45 ट्रिप या 60 ट्रिप के लिए मिलेगी।  शिंदे ने कहा कि सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों और छात्रों की जरूरतों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुंबई मेट्रो का नेटवर्क तैयार किया है। इसलिए उन्हें इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य परिवहन (एसटी) की बसों में मुफ्त यात्रा और महिलाओं को भी एसटी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत की छूट लागू कर चुकी है। हमने ये फैसले लोगों के हित को देखते हुए लिए हैं।

 रियायतों का लाभ मिलेगा मुंबई 1 कार्ड पर यह सुविधा 65 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों, 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्रों और स्थायी रूप से विकलांग लोगों के लिए है। इन 3 श्रेणियों के यात्रियों को रियायत पाने के लिए पास लेते समय कुछ दस्तावेज जमा कराने होंगे। विकलांगो के लिए सरकारी संगठन का चिकित्सा प्रमाण पत्र, वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयु प्रमाण पत्र और छात्रों के लिए स्कूल पहचान पत्र (माता पिता के पैन कार्ड सहित) दस्तावेज जरुरी होंगे। इन सभी रियायतों का लाभ मेट्रो लाइन 2ए और 7 की किसी भी बुकिंग पर मुंबई 1 कार्ड के जरिए लिया जा सकेगा। इस कार्ड का इस्तेमाल रिटेल स्टोर्स, पेट्रोल पंपों और बेस्ट बसों में यात्रा के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Created On :   29 April 2023 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story