नक्सल पीड़ित परिवार को सरकार उपलब्ध कराए भूमि : होली

Government should provide land to the family of Naxal victims: Holi
नक्सल पीड़ित परिवार को सरकार उपलब्ध कराए भूमि : होली
मांग नक्सल पीड़ित परिवार को सरकार उपलब्ध कराए भूमि : होली

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। गोंडवाना यूनिवर्सिटी परिसर के सरकारी जगह पर अतिक्रमण कर रह रहे नक्सल पीड़ितों की दुकान व घर हटाने का नोटिस नगर परिषद ने दिया, जिससे पीड़ित परिवार को खुले में रहने की नौबत आ गयी है। सरकार जब तक जगह उपलब्ध न करें, तब तक किसी भी परिस्थिति में न हटने की बात विधायक डा. देवराव होली ने नक्सलग्रस्त व नक्सल पीड़ित परिवार से भंेट लेकर कही।

उन्होंने आगे कहा कि, जिन- जिन लोगों ने सरकार के पुलिस विभाग में नौकरी व पद पर कार्य करने की प्रयास किया। ऐसे युवकों पर नक्सलियों ने युवकों तथा उनके परिवारों को निशाना बनाया। नक्सलियों ने उनके घर जलाये, उनसे मारपीट कर उन्हें गांव से निकाल दिया। वहीं वापस गांव में आने से हत्या करने की धमकी दी,  जिससे नक्सलग्रस्त व नक्सल पीड़ित परिवार अपने स्वयं के घर छोड़ इधर-उधर भटक रहे हंै। जिले में ऐसे करीब 200 परिवार हैं। जहां रहने की सुविधा है वहां रहकर परिवार का गुजर-बसर कर रहे हंै, जिनमें से कुछ परिवार गड़चिरोली स्थित गोंडवाना विवि के पीछे  सरकारी जगह पर अतिक्रमण कर छोटे-छोटे व्यवसाय कर अपने परिवार की गुजर-बसर कर रहे हैं लेकिन नगर परिषद ने उन्हें अपनी दुकान व घर हटाने की नोटिस दिया है, जिससे उन परिवारों पर संकट आन पड़ा है। सरकार की ओर से जब तक उन्हें जगह नहीं दी जाती तब तक उन्हें न हटाने की मांग विधायक डा. होली ने की है।  

 

 

Created On :   1 Nov 2021 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story