- Home
- /
- शिक्षक मना रहे अवकाश, पूरे सप्ताह...
शिक्षक मना रहे अवकाश, पूरे सप्ताह बंद रहा स्कूल
डिजिटल डेस्क। करेली । नगरपालिका अंतर्गत स्टेशन के पास स्थित प्राथमिक शाला क्रमांक-1 कई दिनों से बंद पड़ी है। यहां शिक्षक अपनी मनमानी करे हुए छुट्टी मना रहे हैं। वहीं उच्चतर माध्यमिक शाला भी गुरूवार को कार्यदिवस के दिन बंद रही। जानकारी लगते ही बीआरसी टीम ने मौके पर पहुंचकर स्कूल बंद पाया और संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही के लिए पंचनामा भी तैयार किया।
शिक्षकों ने कार्य दिवस में मनाया सामूहिक अवकाश
नगरपालिका अंतर्गत स्टेशन के पास प्राथमिक शाला क्रमांक 1 परीक्षा के दिनों में भी बंद पड़ी है। होली पर्व के बाद स्कूल शिक्षकों ने कार्य दिवस पर भी सामुहिक छुटटी मनाई। इस परिसर में प्राथमिक शाला में तीन और उच्चतर माध्यमिक में 4 शिक्षक पदस्थ है, लेकिन देखने में आया कि दो मार्च कार्य दिवस के दिन भी स्कूल सुबह से लेकर शाम तक बंद ही रहा। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बताया कि ऐसे हालात त्यौहारों के समय हमेशा ही देखे जा सकते है। वहीं बीएलओ केंद्र बनने पर भी स्कूल बंद रहता है जिसके कारण मतदाता संशोधन वाले हितग्राही भी काफी परेशान होते हैं।
छुट्टी के एक दिन पूर्व ही बंद रहा स्कूल
वैसे तो शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र अनुसार पूर्व में ही त्यौहारों के शासकीय अवकाश घोषित कर दिए हंै परन्तु स्कूल के शिक्षक इसमें भी अपना मनमाना रवैया अपनाये हुए हैं शासन द्वारा होली पर्व के दिन शुक्रवार 2 मार्च की छुटटी घोषित कर दी थी परन्तु इस स्कूल ने 1 दिन पूर्व से ही बुधवार को भी स्कूल बंद रखा। स्कूल में पदस्थ समस्त शिक्षकों ने सामूहिक ऐच्छिक अवकाश मनाया। बीआरसी टीम ने मौके पर पहुंचकर स्कूल बंद पाया और संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही के लिए पंचनामा भी तैयार किया।
दोनों स्कूलों में दर्ज हैं लगभग पौने 2 सौ छात्र
इस स्कूल की प्राथमिक शाला में लगभग 69 बच्चे दर्ज हैं वही माध्यमिक शाला में लगभग 108 बच्चे दर्ज है इसके अलावा अभी परीक्षाओं को लेकर बच्चों में भी पढ़ाई को लेकर काफी चिंता रहती है इसके बावजूद जिम्मेदार शिक्षकों का इस तरह से स्कूल बंद रखना स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा और गुणवत्ता की बात करना बेईमानी होगी। मौके पर बंद मिले स्कूल का निरीक्षण अधिकारियों ने बताया कि स्कूल में पदस्थ ज्यादातर शिक्षक करेली के ही है उसके बावजूद इस तरह की लापरवाही काफी निंदनीय है।
कार्यवाही अभाव में हो रही पुर्नवृति
निरीक्षण टीम के अधिकारी बीआरसी गंगाराम बुंदेलिया और आसपास के रहवासी और दुकानदारों ने मौके पर बंद मिले स्कूल का पंचनामा संकुल प्राचार्य बीईओ कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी को भी नियमानसार प्रतिवेदन तैयार कर भेजा है इससे पूर्व भी समीपस्थ ग्राम पिपरिया बरौदिया के इंदिरा आवास टोला के स्कूल कार्यदिवस में बंद मिलने का प्रकरण अधिकारियों के सामने आ चुका है जिसपर निरीक्षण टीम के अधिकारियों ने लिखित कार्यवाही भी की है परन्तु बंद मिल रहे स्कूल और शिक्षकों की लापरवाही पर अब तक उच्च शिक्षा व प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है इसके कारण लगातार ऐसे गलती की पुर्नवृति हो रही है जिसके कारण शासकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है।
इनका कहना है
निरीक्षण में बंद मिले स्कूल का पंचनामा बनाकर अधिकारियों को भेजा गया है। नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी
गंगाराम बुंदेलिया प्रभारी बीआरसी, करेली
कार्यवाही संबंधी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। यदि निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद मिला है तो संबंधित शिक्षकों पर कार्यवाही की जाएगी।
आरपी अहिरवार जिला पंचायत सीईओ नरसिंहपुर
Created On :   5 March 2018 2:30 PM IST