लोकार्पण के पूर्व खंडहर हो रहे सरकारी आवास

Government houses being ruined before the launch
लोकार्पण के पूर्व खंडहर हो रहे सरकारी आवास
गोंदिया लोकार्पण के पूर्व खंडहर हो रहे सरकारी आवास

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । वर्ष 2015-16 में गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल के डाॅक्टर्स व कर्मचारियों के लिए करोड़ों रुपयों की लागत से अस्पताल परिसर में बनाए गए सरकारी अावास लोकार्पण के पूर्व ही खंडहर में तब्दील हो रहे हैं। वर्तमान में यहां इमारत की खिड़कियां तथा अन्य सामग्री की टूट-फूट हो चुकी है। ऐसे में यदि इस इमारत का लोकार्पण किया जाए तो सबसे पहले लाखों रुपए खर्च कर इस इमारत की मरम्मत करानी होगी।जिला सामान्य अस्पताल के नियंत्रण में आनेवाले गोरेगांव के ग्रामीण अस्पताल के डाक्टरों व कर्मचारियों को तहसील के 55 ग्रामों की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

ऐसे में शासन की ओर से यहां अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स व कर्मचारियों के लिए अस्पताल परिसर में ही करोड़ों रुपए की लागत से दस सरकारी आवास का निर्माण किया गया है। यह निर्माणकार्य वर्ष 2015-16 में पूर्ण किया गया है। किंतु यहां इमारत में पानी तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराए जाने से आज तक इस इमारत में कोई भी डाक्टर्स या कर्मचारी निवास नहीं कर रहे हैं। वर्तमान में इन इमारतों की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि लोकार्पण के पूर्व ही यह खंडहर जैसे नजर आने लगे हैं। अधिकांश इमारत की खिड़कियां तथा विद्युत लाइन टूट फूट हो चुकी है।

पानी की सुविधा नहीं
अस्पताल परिसर में 10 इमारत कर्मचारी व डाक्टरों के लिए बनाई गई है। लेकिन पानी तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण अस्पताल प्रशासन द्वारा इमारत को कब्जे में नहीं लिया गया है। वर्ष 2015-16 में इमारत का निर्माणकार्य किया जा चुका हैं। बावजूद यह रहनेलायक नहीं हैं। । - हेमंत कड़नाके, सुप्रिटेंड, ग्रामीण अस्पताल, गोरेगांव

Created On :   18 Oct 2021 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story