पर्यटन स्थलों में भिक्षावृत्ति करने वालों को स्वरोजगार देने में जुटी सरकार

Government engaged in providing self-employment to the beggars in tourist places
पर्यटन स्थलों में भिक्षावृत्ति करने वालों को स्वरोजगार देने में जुटी सरकार
बिहार पर्यटन स्थलों में भिक्षावृत्ति करने वालों को स्वरोजगार देने में जुटी सरकार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पर्यटन स्थलों पर भिक्षाटन करने वालों के स्वरोजगार के लिए अब सरकार ने कवायद तेज कर दी है। सरकार भिक्षाटन करने वालों का कौशल विकास कर स्वरोजगार देने को लेकर जागरूक करेगी। इस योजना में पर्यटन विभाग और समाज कल्याण विभाग संयुक्त रूप से काम करेगा। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के सभी पर्यटन स्थलों को इस साल जुलाई तक भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत वैसे लोगो की टीम बनाई जाएगी, को पहले भिक्षावृत्ति से जुड़े थे, लेकिन अब वे स्वरोजगार से जुड़े हुए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि ये टीम पर्यटन स्थलों तक जाएगी और भिक्षाटन कर रहे लोगों को जागरूक करेगी। इन टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण देकर इसके लिए पहले विशेष रूप से तैयार किया गया है। इसके बाद भिक्षाटन करने वालों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए योजना बनाई है। भिक्षावृत्ति करने वालों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपने हुनर के हिसाब से सम्मानपूर्वक रोजी-रोटी कमा सकें।

विभाग ने इसके लिए सभी जिलों को दिशा निर्देश भेज दिया है। मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सभी जिलाधिकारी की निगरानी में भिखारियों की पहचान की जाएगी, जिससे भिक्षाटन छोड़कर अन्य कार्य कर आत्मनिर्भर बन सकें। अधिकारी बताते हैं कि, बिहार में अब तक 18 हजार से अधिक भिखारियों को आधार से जोड़ा जा चुका है। बताया जा रहा है कि भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के लिए जितने भी लोगों की पहचान की जाएगी, उनका डेटाबेस भी बनाया जाएगा और ऐसे लोगों को अविलंब आधार से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

(आईएएनएस)

 

Created On :   21 Jan 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story