तस्करों से 16 मवेशियों को करवाया मुक्त
डिजिटल डेस्क, अमरावती। गौ हत्या पर प्रतिबंध रहने के बावजूद पिछले कई वर्षो से मवेशियों की तस्करी होती देखी गई है। इसी तरह मंगलवार की रात शिरजगांव थाना क्षेत्र से बूचड़खाने ले जाए जा रहे 16 मवेशी बरामद किए हैं। वाहन चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 4 लाख 80 हजार रुपए का माल बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस मंगलवार की रात शिरजगांव थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस समय पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि एक वाहन में मवेशी ठूंसकर भरते हुए करजगांव से पलसखेड़ मार्ग होते हुए ले जाया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच जाला बिछाया। वाहन पास में आते ही चालक पुलिस को देख मौके से भाग निकला। तलाशी करने पर 16 मवेशी बरामद हुए। पुलिस ने मवेशियों को सुरक्षित गौरक्षण पहुंचाया। घटनास्थल का पंचनामा कर भाग निकला आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने 4 लाख 801 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में मनमोहन शिरसाट, मनोज पंडित, सुनिल खेरडे, प्रताप ओलीछत्री, सागर जाधव, अजय कुमरे ने की है।
Created On :   6 April 2023 2:55 PM IST