रेत और टिप्पर समेत साढ़े 70 लाख का माल जब्त, तीन गिरफ्तार 

Goods worth 70 lakh including sand and tippers seized, three arrested
रेत और टिप्पर समेत साढ़े 70 लाख का माल जब्त, तीन गिरफ्तार 
भंडारा रेत और टिप्पर समेत साढ़े 70 लाख का माल जब्त, तीन गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा)।  तहसील के बाम्पेवाड़ा से उमरझरी परिसर में रेत की अवैध ढुलाई करने के मामले में रेत व टिप्पर समेत 70 लाख 44 हजार रुपयों का माल जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व विभाग साकोली व साकोली पुलिस थाना के संयुक्त छापामार कार्रवाई में गुरुवार 13 अक्टूबर की रात सवा आठ बजे के दौरान दो टिप्पर रेत की अवैध यातायात करते हुए दिखायी दिए। उनको रोक कर जांच करने पर वाहन का लायसेंस कालबाह्य दिखायी दिया। टिप्पर (क्र. एम.एच. 35 ए. जे. 2111) व (क्र. एम.एच. 35 ए. जे. 1004) को जब्त किया गया। टिप्पर का मालिक तिरोडा निवासी गौरव चौरसिया होने का बताया जा रहा है। मुर्झा निवासी रोहित येठरे, साखरीटोला निवासी प्रकाश दोहरे व अर्जुनी तहसील के तिरोडा निवासी राजू देवगले को गिरफ्तार किया गया है। 

 

Created On :   15 Oct 2022 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story