अमरावती में चार मकानोंं से उड़ाया साढ़े 3 लाख का माल
डिजिटल डेस्क, अमरावती। ग्रामीण में फिर चोरों की टोली सक्रिय नजर आ रही है। आसेगांव पूर्णा थाना क्षेत्र के चार घरों में अज्ञात चोर ने सेंधमारी करते हुए 3 लाख 55 हजार रुपए का माल चोरी कर लिया । पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार आसेगांव पूर्णा थाना क्षेत्र के धानोरा निवासी दिवाकर रमेशराव वैराडे सोमवार की रात घर में सोए हुए थे। रात 11 से 3 बजे के बीच 3 बजे दिवाकर की पत्नी को भीतर के कमरे से आवाज आया। महिला ने जाकर देखा तो नकाबपोश व्यक्ति लाल रंगा शर्ट पहना हुआ था, जो अलमारी के पास खड़ा था। आरोपी की महिला पर नजर पड़ते ही वहां से भाग निकला। उसने अलमारी से 80 हजार रुपए नकद व 1 लाख 7 हजार रुपए के सोने व चांदी के जेवरात चुराया था। इतना ही नहीं, इसी गांव मे रहनेवाले मधुसूदन पारिसे के घर से चोरों ने दोपहिया चोरी की। वहीं दूसरी ओर आसेगांव पूर्णा के राजना पूर्णा निवासी सचिन भटकर यह भी अपने परिवार के साथ घर में सोए थे। रात 4 बजे खेत में जाने के लिए सचिन भटकर उठे तो पीछे का दरवाजा खुला दिखाई दिया और बाजू के कमरे का ताला टूटा हुआ था। जहां अज्ञात चोरों ने अलमारी से नकद 61 हजार रुपए चुरा लिए। जबकि उसी गांव में रहनेवाले उमेश मावलकर के घर में चोरों ने सेंधमारी की। अज्ञात चोरों ने चार घरों में सेंधमारी कर 3 लाख 55 हजार रुपए का माल चुरा लिया। पुलिस आरोपियों की जांच करने में जुटी है।
Created On :   22 Feb 2023 3:21 PM IST