रेत घाट से पोकलेन मशीन सहित 1 करोड़ 63 लाख का माल जब्त

Goods worth 1 crore 63 lakh including poklen machine seized from Sand Ghat
रेत घाट से पोकलेन मशीन सहित 1 करोड़ 63 लाख का माल जब्त
पुलिस और राजस्व विभाग ने मारा छापा  रेत घाट से पोकलेन मशीन सहित 1 करोड़ 63 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क,  वरोरा (चंद्रपुर)। तहसील के बामर्डा रेत घाट से पोकलेन मशीन की सहायता से अवैध रूप से रेत का उत्खनन किए जाने की सूचना के आधार पर राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने छापा मार कार्रवाई कर 1 करोड़ 63 लाख रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई 28 फरवरी की शाम गई है। रेत घाटों से रेत उत्खनन के लिए जिलाधीश की ओर से पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से कुछ नियम और शर्तों के अधीन रेत घाटों से रेत उत्खनन और परिवहन की अनुमति दी जाती है किंतु छापे के दौरान पाया कि रेतघाट मालिक व उनके साथी जिलाधिकारी के आदेश व रेतघाट नीलामी आदेश के नियम व शर्तों का उल्लंघन करते हुए दो पोकलेन मशीन की सहायता से रेत उत्खनन कर रहे थे, उत्खनन के लिए नदी में पत्थर और मिट्टी डालकर नदी का प्रवाह बदला गया है। छापे के दौरान यह सामने आने पर हाइवा ट्रक, एक पिकअप ट्रक, दो ट्रकों में लदी रेत, पोकलेन मशीन ऐसे कुल 1.63 करोड़ का माल जब्त कर घाट मालिक मोहम्मद इमरान मो. सिद्दीकी, मुन्ना सिद्दीकी सहित सुपरवाइजर, चालक, वाहन के मालिकों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई एसडीओ सुभाष शिंदे, एसडीपीओ आयुष नोपानी के सहयोग से एपीआई अजीत देवरे, नीलेश चावरे, मनोहर आमने, गुरु शिंदे, भद्रावती तहसीलदार सोनवणे, मंडल अधिकारी बरहानपुरे, पटवारी आदि ने की है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है। 
 

Created On :   2 March 2023 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story