- Home
- /
- गोंडवाना यूनिवर्सिटी की शीतकालीन...
गोंडवाना यूनिवर्सिटी की शीतकालीन परीक्षा होगी ऑफलाइन

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। चंद्रपुर व गड़चिरोली जिले के लिए पृथक रूप से आरंभ किये गये गोंडवाना विश्व विद्यालय के परीक्षा व मूल्यमापन मंडल की सभा हाल ही में आयोजित की गयी। इस सभा में शीतकालीन 2021 परीक्षा का स्वरूप तय किया गया। इस वर्ष यह परीक्षा ऑफलाइन तरीके से लेने का निर्णय इस समय लिया गया। साथ ही यह परीक्षाएं आगामी 10 जनवरी से शुरू करने का निर्णय भी इस समय लिया गया। सभा की अध्यक्षता विवि के प्र-कुलपति डा. श्रीराम कावले ने की। इस समय विज्ञान व तकनीकी विभाग के अधिष्ठाता डा. सुरेश रेवतकर, परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डा. अनिल चिताडे, वाणिज्य व प्रबंधन विज्ञा शाखा के अधिष्ठाता डा. जी. एफ. सूर्या, सहयोगी अधिष्ठाता डा. धनराज पाटील, डा. अरूंधति निनावे, प्राचार्य डा. लडके, डा. बी. आर. देशमुख आदि उपस्थित थे।
बैठक के दौरान गोंडवाना विवि के शैक्षणिक सत्र 2021-22 की शीतकालीन लिखित परीक्षा 10 जनवरी 2022 से शुरू करने का निर्णय लिया गया। यह परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन होगी। बता दें कि, पिछले डेढ़ वर्षों से कोरोना संकट के चलते सभी प्रकार की परीक्षाएं ऑनलाइन ली गयी थी। मात्र अब कोरोना संकट कम होने लगा है। फलस्वरूप परीक्षाएं भी ऑफलाइन लेने का निर्णय बहुमत से लिया गया। यह परीक्षा एमसीक्यू और ओएमआर तरीके से संपन्न होगी। सभी परीक्षा केंद्रों को ऑनलाइन तरिके से प्रश्न पत्रिका उपलब्ध करायी जाएगी। वर्तमान में गोंडवाना विवि ने सीजीए पाठ्यक्रम में बदलाव कर सीबीसीएस पाठ्यक्रम प्रणाली शुरू की है। मात्र कुछ विद्यार्थियों ने पुराने पाठ्यक्रम पर आधारित परीक्षा लेने की मांग की थी। इस मांग पर ध्यान देते हुए पुराने पाठ्यक्रम पर ही परीक्षा ली जाएगी। गोंडवाना विवि ने शीतकालीन परीक्षा की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है। विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन भी कर लिया गया है।
Created On :   25 Nov 2021 2:22 PM IST