- Home
- /
- सोना गिरवी रखनेवाले काट रहे बैंक के...
सोना गिरवी रखनेवाले काट रहे बैंक के चक्कर
डिजिटल डेस्क, अमरावती। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की राजापेठ शाखा में घोटाला कर 2.74 करोड़ रुपए का गबन के मामले को 4 माह हो गए हैं। बैंक प्रबंधन काफी समय से हेड ऑफिस में मुआवजे का प्रस्ताव भेजने की बात कह रहे हैं, लेकिन 4 माह बीतने के बाद भी ग्राहक बैंक के चक्कर काट रहे हैं। ग्राहकों को एक के बाद एक तारीख मिल रही है लेकिन मुआवजा अब तक नहीं मिला है। विशेष बात यह है कि मामले में आरोपी दो सुनार शेखर वर्मा, ओमप्रकाश सोनी जमानत पर छूट गए हैं इन्हीं पर सोना खुर्द-बुर्द करने का आरोप है। जानकारी के अनुसार मामले में बैंक के 3 कर्मचारियों सहित एक अन्य व्यक्ति और 2 सुनार ऐसे कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों में शामिल सुनारों ने ही सोना खुर्द-बुर्द किया था। घटना का खुलासा मीडिया में होने के बाद आनन-फानन में बैंक ने करीब 9 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था। विशेष बात यह है कि मामले को लेकर बैंक प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, जांच ढीली होने से आराेपियों की संख्या बढ़ती नहीं दिखाई पड़ रही है।
2.74 करोड़ रुपए का हआ गबन : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत अकोली रोड निवासी उज्वल मलसने ने 7 अगस्त को राजापेठ में की थी। मामले में सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने वाले 92 खाताधारकों के नाम सामने आए। इसमें 7 पहले ही जांच में निकल गए। 85 खाताधारकों में से 59 खाताधारकों में गड़बड़ी की पुष्टि बैंक प्रबंधन ने की। 37 खाताधारकों का गिरवी रखा हुआ सोना बदलकर नकली रख दिया गया। वहीं, 22 ऐसे खाते हैं जिनसे फर्जी दस्तावेजों के अाधार पर कर्ज लिया गया। बैंक ने दी ऑडिट रिपोर्ट में 37 खातों का 1.21 करोड़ और 22 खातों का 70 लाख ऐसे कुल 1.92 करोड़ रुपए की चोरी हुए। वहीं, 10 खातों में करीब 84 लाख रुपए जमा नहीं किए गए जिससे कुल 2.74 करोड़ रुपए के गबन का खुलासा हुआ।
Created On :   13 Dec 2022 3:57 PM IST