गोदावरी ने धारण किया रौद्रावतार , तेलंगाना से संपर्क टूटा

Godavari wears Raudravatar, lost contact with Telangana
गोदावरी ने धारण किया रौद्रावतार , तेलंगाना से संपर्क टूटा
गड़िचरोली गोदावरी ने धारण किया रौद्रावतार , तेलंगाना से संपर्क टूटा

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। तेलंगाना राज्य के लक्ष्मी बैरेज (मेड़ीगड्डा) समेत अन्य बांधों का पानी सिरोंचा से सटी गोदावरी, प्राणहिता और इंद्रावती नदी में छोड़ने के कारण तहसील में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बुधवार रात से सिरोंचा तहसील मुख्यालय का परिसर पूरी तरह टापू में तब्दील हो गया है। वर्ष 1986 में गोदावरी नदी का महत्तम जलस्तर 107.05 मीटर था, जो गुरुवार को बढ़कर 107.60 मीटर तक पहुंच गया है। करीब 36 वर्षों का रिकार्ड इस वर्ष गोदावरी नदी ने तोड़ दिया है। वर्तमान में गोदावरी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लेने से जिलाधिकारी संजय मीणा ने सिरोंचा तहसील के लिए अपातकाल की घोषणा कर दी है। वहीं इस नदी तट पर बसे गांवों को युद्ध स्तर पर खाली करने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए हैं।  गुरुवार को दिनभर तहसील के नगरम, जानमपल्ली, मंद्दीकुंठा, आरड़ा, आदिमुत्तापुर गांव के लोगों का स्थलांतरण जारी है।  बाढ़ग्रस्त सभी लोगों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है। 

यहां बता दें कि, सिरोंचा तहसील नदियों से घिरी हुई है। गोदावरी नदी सर्वाधिक बड़ी होकर वर्तमान में मेड़ीगड्‌डा के लक्ष्मी बैरेज से 28.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू है। जिसके कारण गोदावरी समेत इंद्रावती और प्राणहिता नदी का जलस्तर तीव्र गति से बढ़ रहा है। सिरोंचा नगर पंचायत के तहत अाने वाले सूर्यापल्ली, मन्नपवाड़, छोटा बाजार और ओड़ागुड़म आदि प्रभागों में नदियों का पानी घुसने लगा है। 36 वर्ष पूर्व सिरोंचा में इसी तरह की स्थिति निर्माण हुई थी। लंबे अरसे बाद गोदावरी नदी सीमा रेखा के बाहर पहंुच जाने से स्थानीय प्रशासन भी अब एक्शन मोड़ पर है। बाढ़ग्रस्त लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बाढ़ की इस स्थिति के कारण धान, कपास और मिर्च की फसलों का काफी नुकसान होने की जानकारी मिली है। वर्तमान में सिरोंचा तहसील का समूचे दुनिया से संपर्क कट गया है। सिरोंचा तहसील मुख्यालय से गड़चिरोली, चंद्रपुर, नागपुर, तेलंगाना राज्य के मंचेरियाल, हैदराबाद आदि शहरों का संपर्क पूरी तरह कट गया है। 

गोदावरी ब्रिज की बही सड़क, तेलंगाना का कटा संपर्क  
मेड़ीगड्‌डा के लक्ष्मी बैरेज का पानी लगातार छोड़ने के कारण गोदावरी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। इस बीच गुरुवार को तड़के सिरोंचा से कालेश्वरम के बीच बनाए गए गोदावरी ब्रीज की सड़क पूरी तरह बह गई। पुल से सटकर डामर की सड़क का काफी हिस्सा नदी में बह जाने से सिरोंचा से तेलंगाना राज्य का संपर्क पूरी तरह कट गया है। इस बीच सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस को नदी पुल की सीमा पर तैनात किया गया है। किसी भी नागरिक को इस पुल पर जाने नहीं दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि, राज्य के पूर्व गृहमंत्री और जिले के पालकमंत्री स्व. आर. आर. पाटील के कार्यकाल में करोड़ों रुपए की लागत से गोदावरी नदी पर इस पुल का निर्माणकार्य किया गया था। जानकारी के अनुसार नदी के इस पुल का राज्य के बड़े पुलों में शुमार है, लेकिन सड़क का पूरा हिस्सा नदी में बह जाने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह बंद हो गई है। 

  


 

Created On :   16 July 2022 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story