Chamoli Glacier Burst: चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची भारी तबाही, 10 शव बरामद, 150 से ज्यादा की मौत

Chamoli Glacier Burst: चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची भारी तबाही, 10 शव बरामद, 150 से ज्यादा की मौत

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है। चमोली के पास रेणी गांव में आज रविवार सुबह 10 बजे ग्लेशियर टूटा। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। आईटीबीपी के 200 से ज्यादा जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। SRDG की 10 टीमें भी राहत और बचाव कार्य चला रही हैं। अब तक 10 शवों को बरामद किया गया है। इस हादसे में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह तबाह हो गया है। हरिद्वार, ऋषिकेष और श्रीनगर में अलर्ट जारी किया गया है। 

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई भारी तबाही के बीच उत्तराखंड सरकार ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जो लोग टूटे हुए ग्लेशियर के कारण प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, वे लोग 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। साथ ही उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लोगों से अपील की है कि कोई भी पुराने वीडियो डालकर किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं। 

टूटे ग्लेशियर से मची भारी तबाही को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने अपनी कमर कस ली है। वहीं, इस पूरे मामले पर गृह मंत्रालय की नजर बनी हुई है। आईटीबीपी के जवान चमोली के पास ही मौजूद थे, बिना किसी देर के Tibetan Border Police ने अपने 200 जवानों की टीम मौके की ओर रवाना कर दी। मौके पर पर्वतारोही के जवानों को भी शामिल किया गया है, जो तुरंत पुल बनाने में माहिर हैं। बता दें कि अब तक के आंकड़ों के अनुसार लगभग 150 लोगों की मौत हो चुकी है। 

 

Glacier broken in Chamoli live updates

  • चमोली जिले में ग्लेशियर से 100-150 लोगों के मारे जाने की संभावना

 

 

  • NDRF की टीम, ITBP के जवान, वायुसेना के जवान, घटना स्थल पर पहुंच गए- गृहमंत्री अमित शाह

 

 

  • घटना स्थल पर पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

 

 

  • चमोली के लिए रवाना हुई रेस्कयू टीम

 

 

  • चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही

 

 

  • ग्लेशियर की चपेट में आए कई गांव 

 

 

Created On :   7 Feb 2021 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story