युवती ने रक्तदान कर बचाई जान

girl saved her life by donating blood
युवती ने रक्तदान कर बचाई जान
पन्ना (मध्यप्रदेश) युवती ने रक्तदान कर बचाई जान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के सीमावर्ती जिला सतना निवासी हाल निवास पन्ना के इंद्रपुरी कॉलोनी शिवकुमार तिवारी उम्र 58 वर्ष का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण उन्हें रक्त की अंत्यंत आवश्यकता थी। जिन्हें ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। परिवार के सगे संबंधी कोई भी रक्तदान करने नहीं आ पा रहे थे तभी दूरभाष के माध्यम से जानकारी पीडित पिता की पुत्री मानसी तिवारी द्वारा समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दी गई। जिसके बाद समाजसेवी बृजेश रैकवार एवं श्री गोस्वामी द्वारा संदेश प्रसारित कर रक्तदान करने की अपील की गई।

सोशल मीडिया पर संदेश पढ़ते ही पन्ना जिले के अमानगंज निवासी प्रीति बर्मन आईटीआई की अतिथि शिक्षिका द्वारा बिना कोई विलंब किये जिला अस्पताल पन्ना पहुंचकर पहली बार रक्तदान कर तीन बेटियों के पिता को नया जीवनदान दिया गया है। इस दौरान लैब टेक्नीशियन दिलीप सिंह, रामनाथ ओमरे का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   21 Oct 2022 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story