- Home
- /
- गाजियाबाद नगर निगम ने गजब स्ट्रीट...
गाजियाबाद नगर निगम ने गजब स्ट्रीट का उद्घाटन किया
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। पर्यावरण की सुरक्षा और प्लास्टिक कचरे के नुकसान से समाज को बचाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने कौशांबी से सटे एक गंदे इलाके को एक साफ-सुथरे गजब स्ट्रीट में बदल दिया। गाजियाबाद नगर निगम और भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ के एक अनूठे प्रयास के चलते एक अनूठी सड़क का निर्माण कराया गया है। इस काम मैं कई प्राइवेट कंपनियों ने अपनी सीएसआर के तहत हिस्सेदारी दिखाई है प्लास्टिक वेस्ट का पुन: नवीनीकरण करते हुए कचरे से एक सड़क को विकसित किया गया है, जिसका उद्घाटन गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने किया, उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव, शहरी विकास विभाग, अमृत अभिजात और गाजियाबाद नगर निगम के कमिश्नर महेंद्र सिंह तोमर के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे।
गाजियाबाद शहर को प्रदूषण और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर निगम गाजियाबाद और प्रदूषण नियंत्रण संघ ने वर्ष 2020 में इस परियोजना पर विचार किया था। कि जो भी प्लास्टिक वेस्ट निकलता है उसको रीसाइकिल करा कर उसका कुछ ऐसा उपयोग किया जाए। जिससे लोगों को सहूलियत हो और शहर सुंदर दिखाई दे। 250 मीटर लंबी सड़क को एक ऐसे क्षेत्र में विकसित किया गया है जो काफी गंदा हुआ करता था और अब इस सड़क को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि यहां पर पहले गंदगी रही होगी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   3 Sept 2022 6:31 PM IST