तस्करी का वीडियो निकालने पर घाट मालिक ने मजदूर को पीटा 

Ghat owner beat up laborer for taking out video of smuggling
तस्करी का वीडियो निकालने पर घाट मालिक ने मजदूर को पीटा 
चंद्रपुर तस्करी का वीडियो निकालने पर घाट मालिक ने मजदूर को पीटा 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  जिला प्रशासन की साठगांठ के चलते रेत तस्करों के हौसले बुलंद हो गए हैं। गोरखधंधे में रोड़ा बननेवालों को निशाना बना रहे है। ऐसा ही एक मामला मूल तहसील में सामने आया है। एक घाटधारक ने मजदूर पर रेत घाट से होनेवाली तस्करी का वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की। साथ ही मजदूर के मित्र से भी मारपीट कर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। चिचाला निवासी मजदूर सूरज टिकले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मूल निवासी संदिप आगले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूरज ने अपनी शिकायत में बताया कि, उसका मित्र प्रवीण बोबाटे खुद के ट्रैक्टर से रेत का व्यवसाय करता है। मूल के संदीप आगले ने हलदी का रेत घाट लिया है और प्रवीण उसके रेत घाट से रेत लाकर गांवों में लोगों को बेचता है। कुछ दिन पूर्व उसके रेत घाट से पोकलैंड के जरिए तस्करी का वीडियो वायरल हुआ तब से संदिप को लगता था   कि वह वीडियो सूरज व प्रवीण ने निकाला है, जिससे हमेशा दोनों को गालीगलौज कर धमकी देता था। सूरज ने बताया कि, 25 सितंबर को दोपहर हम दोनों दोपहिया से मूल से चिचाला जा रहे थे, तब संदिप ने पीछे से आकर रोका और  प्रवीण को रेत के पैसे की मांग की। प्रवीण ने बताया कि पैसे पहले ही दिए हंै, ऐसा कहते ही उसने गालीगलौज की और  रेत घाट का वीडियो निकालने को लेकर जान से मारने धमकी दी। सूरज ने बताया कि, उसने मुझसे मारपीट की और चला गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। 
 
 

Created On :   28 Sept 2022 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story