'दर्जनों गांवों में घरकुल के लाभार्थियों को मिलेगी मुफ्त रेत
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। केंद्र व राज्य सरकार ने जरूरतमंद लोगों को आशियाना दिलाने के लिए विभिन्न प्रकार की घरकुल योजनाएं चला रही है। लेकिन पिछले 2 वर्ष से गड़चिरोली जिले में रेत घाट की नीलामी प्रक्रिया ठंडेेबस्ते में होने के कारण घरकुल लाभार्थियों को घरकुल के निर्माणकार्य में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का निवारण करने के लिए राज्य सरकार ने घरकुल लाभार्थियांे के लिए नि:शुल्क रेत वितरण की योजना आरंभ की है। इसी योजना के तहत मंगलवार से तहसील के बोरघाट से मुफ्त रेत का वितरण शुरू किया गया है। क्षेत्र के विधायक डा. देवराव होली के हाथों रेत वितरण का शुभारंभ किया गया। इस घाट से क्षेत्र के घरकुल लाभार्थियों को 5 ब्रास रेत मुफ्त वितरित की जाएगी। तहसील के कलमगांव, सगनापुर, कोन्हाली, बोरी, मुरखला माल, सोनापुर, जामगिरी, वाकड़ी, विक्रमपुर, मारोड़ा, मुरखला चक आदि ग्राम पंचायतों के तहत आने वाले गांवों के लाभार्थियों को अब मुफ्त रेत का लाभ मिलेगा। बता दें कि, रेत के अभाव में तहसील के सैकड़ों लाभार्थियों के घरकुल निर्माणकार्य अधर में पड़े हुए थे। संबंधित लाभार्थी के नाम से अनुदान मंजूर होने के बाद भी निर्माणकार्य आरंभ नहीं होने से संबंधितों को अनुदान नहीं मिल पा रहा था। किसी भी प्रकार के निर्माणकार्य में रेत का उपयोग होता है। लेकिन किसी भी घाट की नीलामी नहीं होने से लाभार्थियों को रेत से वंचित रहना पड़ रहा था। इसी समस्या का निवारण करने के लिए विधायक डा. होली ने मंगलवार को बोरघाट से मुफ्त रेत का वितरण शुरू किया है। कार्यक्रम में भाजपा के तहसील अध्यक्ष दिलीप चलाख, शेषराव कोहले समेत ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच समेत घरकुल के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि, घरकुल लाभार्थियांे को मुफ्त रेत का वितरण कराने की मांग विधायक डा. होली ने ही लगातार सरकार से की थी। इसी मांग पर ध्यान देते हुए सरकार ने मुफ्त रेत का वितरण करने का निर्णय लिया। अब घरकुल लाभार्थियों को आसानी से घरकुल निर्माणकार्य के लिए रेत उपलब्ध होने लगी है। जिससे लाभार्थियों में हर्ष व्यक्त किया जा रहा है।
Created On :   4 Jan 2023 5:34 PM IST