कन्फर्म टिकट के लिए यात्रियों को करनी पड़ रही मशक्कत, तत्काल में काउंटर खुलते ही वेटिंग लिस्ट

Get confirm ticket passengers will wait, waiting list when counter opens
कन्फर्म टिकट के लिए यात्रियों को करनी पड़ रही मशक्कत, तत्काल में काउंटर खुलते ही वेटिंग लिस्ट
कन्फर्म टिकट के लिए यात्रियों को करनी पड़ रही मशक्कत, तत्काल में काउंटर खुलते ही वेटिंग लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शादी-ब्याह व छुटि्टयों के कारण इन दिनों रेलवे में यात्रियों की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि पहले नंबर पर रहने वालों को ही तत्काल का टिकट नसीब हो रहा है। काउंटर खुलते ही टिकट मिनटों में लंबी प्रतीक्षा सूची में पहुंच जाती है। इससे यात्रियों के हाल बुरे हैं। जयपुर, हावड़ा, पटना व गोरखपुर की ओर जानेवाली ज्यादातर गाड़ियों में नो रूम की स्थिति बनी हुई है। वहीं, मुंबई, पुणे व हावड़ा की ओर जानेवाली अधिकतर गाड़ियों में प्रीमियम तत्काल का टिकट 2 हजार से ज्यादा रुपए तक पहुंच रहा है।  यात्रियों को ट्रेनों की कन्फर्म टिकटों के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 

यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है
अप्रैल माह से रेल गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, लेकिन मई माह की शुरूआत से स्थिति और भी ज्यादा विकट हो गई है। नागपुर स्टेशन से जानेवाली ज्यादातर ट्रेनें हाउसफुल की स्थिति में हैं। आरक्षित टिकटें नहीं मिलने के कारण रात से तत्काल के लिए यात्री कतार में लग रहे हैं, लेकिन सुबह तत्काल का काउंटर खुलते ही टिकट केवल एक या दो यात्रियों को ही मिल रहा है। इस कारण यात्रियों को प्रीमियम तत्काल की 2 हजार रुपए महंगा टिकट लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 

दुरंतो का किराया 1 हजार महंगा
इन दिनों मुंबई जाने-आनेवालों की भी बहुत ज्यादा भीड़ है। दुरंतो के टिकट डायनॉमिक फेयर के चलते एक हजार रुपए तक महंगा हो रहा है। दरअसल, एसी-2 का नागपुर-मुंबई का किराया विदर्भ एक्सप्रेस, सेवाग्राम एक्सप्रेस या अन्य सामान्य गाड़ियों का 17 सौ रुपए तक आ रहा है, लेकिन नागपुर-मुंबई दुरंतो का किराया डायनॉमिक फेयर के चलते 27 सौ तक पहुंच गया है। यही हाल शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस का भी है। 

बढ़ रही दलालों  की सक्रियता 
तेजी से बढ़ती प्रतीक्षासूची के कारण टिकटों की कालाबाजारी करनेवालों की संख्या बढ़ती जा रही है। नागपुर स्टेशन पर मुख्य पीआरएस से लेकर पूर्वी द्वार स्थित पीआरएस में दलाल सक्रिय दिख रहे हैं। आरपीएफ की ओर से मंगलवार को एक टिकट दलाल को पकड़ने के बाद बुधवार को भी  कार्रवाई की गई।

इन गाड़ियों में नहीं रिजर्वेशन 
यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, राप्तीसागर एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, जयपुर एक्सप्रेस, नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस, नवजीवन एक्सप्रेस, प्रेरणा एक्सप्रेस, पुरी-ओखा एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, बागमति एक्सप्रेस आदि गाड़ियों के एसी बोगियों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है।

Created On :   9 May 2019 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story