मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग होगी

Genome sequencing of corona patients will be done in Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग होगी
कोविड-19 मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग होगी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोरोना के संक्रमण के बढ़ने की आशंका के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने तय किया है कि राज्य में जो भी नए कोरोना मरीज सामने आएंगे, सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी। इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। राज्य के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना का एक भी नया प्रकरण सामने नहीं आया है। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस पांच हैं और रिकवरी 98.70 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर शून्य है।

उन्होंने आगे बताया कि नई वेरिएंट बीएफ-7 को लेकर भारत सरकार का पत्र मध्य प्रदेश सरकार को आया है। राज्य सरकार ने सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देशित किया है कि जो भी नए प्रकरण आते हैं उन सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाए और सैंपल को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट को भेजा जाएगा जिससे नए वेरिएंट के बारे में पता चल सके। ज्ञात हो कि चीन में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ-7 के कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसको लेकर देश की सरकार सतर्क है। इसी के चलते तमाम प्रदेश सरकारों को निर्देश जारी किए गए है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Dec 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story